Stunt Viral Video: रील बनाने के चक्कर में खतरनाक स्टंटबाजी, शराब के नशे में चूर युवाओं ने दिया मौत को दावत

यूपी के गाजियाबाद में युवा स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां फिर शराब पीकर कुछ युवा कार के ऊपर स्टंटबाजी कर मौत को दावत देते नजर आ रहे हैं।

कार पर स्टंटबाजी

गाज़ियाबाद में इन दिनों युवा रील बनाने के चक्कर में मौत को दावत दे रहे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चलती कार से सिर बाहर निकालकर गानों की धुन पर शराब पीते हुए हुए बेखौफ तरीके से स्टंटबाजी की जा रही है। इसी दौरान कार के पीछे चल रहे कुछ राहगीरों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वीडियो गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित ग्राम कनावनी पुस्ता रोड अनाथ आश्रम के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में शराब की बोतल लिए कुछ युवक कार की खिड़की से सिर बाहर निकालकर दारू पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही कार के पीछे बाइक से चल रहे कुछ लड़के भी स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, अभी तक इस संबंध में पुलिस की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed