Ghaziabad:रामलीला मेले में अचानक से टूटकर हवा में उछल गया ब्रेक डांस झूला, चार लोग घायल

Ghaziabad News: गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान एक झूला टूट कर बाहर गिर गया। जो ट्रॉली बाहर गिरी उसमें दो महिलाएं और दो बच्चे थे। चारों को चोट आई है एक महिला को अधिक चोट है।

Ghaziabad Swing

रामलीला के दौरान झूला टूटने से चार लोग घायल

मुख्य बातें
  • गाजियाबाद के मलीला के दौरान झूला टूटने से चार लोग घायल
  • हादसे के बाद मैदान में मची अफरातफरी, घायलों में दो बच्चे भी शामिल

Ghaziabad News: गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान (Ramlila Fair ) में बड़ा हादसा हो गया। यहां मेले में झूला टूट (Swing Breaks Down) गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जहां गोल-गोल घूमते घूमते अचानक से एक ट्रॉली बाउंड्री के पार आकर गिर जाती है। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। गनीमत रही कि सभी की हालत स्थिर है। इसमें झूले के ऑपरेटर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।चोटिल लोगों ने पहले ही बताया था कि झूला टेढ़ा लग रहा है, लेकिन उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया।

जानबूझकर की लापरवाही!यह लापरवाही तब हुई है जब बैठने से पहले ही पीड़ितों ने झूले वाले से कहा था कि यह टेढ़ा हो रहा है और हादसा हो सकता है। यह तस्वीर रात की है लेकिन रोशनी इतनी भरपूर है कि जिस में दिख रहा है कि हादसा कैसे हुआ है। इसके बाद दिन की तस्वीर दिखाते हैं जो हादसे की चीख चीख के गवाही दे रही है पहले रात की तस्वीर नजर आई जिसमें काफी स्पीड से घूमता हुआ यह ट्रॉली बाहर आते गिर गई लेकिन झूले वाले ने भरोसा दिलाया कि ऐसा कुछ नहीं होगा। चारों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद वहां से उनको घर भेज दिया गया अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।

जिम्मेदार कौन अब सवाल यह उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है। क्या इस तरह की घटनाओं की रोक नहीं लगनी चाहिए गनीमत को यह रही क चारों की जान बच गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसा लगता है जैसे पुलिस प्रशासन रामलीला कमेटी और झूले वालों का ऐसा कॉकटेल बना हुआ है जो आम आदमी की जिंदगियों पर भारी पड़ रहा है सभी घायल छपरोला के रहने वाले हैं घायलों में 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं एक महिला ज्यादा घायल हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited