Ghaziabad News: यूट्यूब पर वीडियो देख बना तांत्रिक, दोस्तों से करवाई हत्या; कंकालों के साथ गिरफ्तार

Ghaziabad News: यूपी के ग़ाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को तांत्रिक बताकर लोगों को अमीर बनाने का झांसा दिया और फिर हत्या तक करवा डाली। पुलिस ने आरोपी के साथ उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से मानव कंकाल और जानवरों की खोपड़ी बरामद हुई हैं।

black magic

सांकेतिक फोटो।

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो तांत्रिक होने का दावा करता है। उसने अपने साथियों को अमीर बनने का सपना दिखाकर उनसे हत्या भी करवाई और मानव खोपड़ी मंगवाकर उस पर तांत्रिक विद्या करने की बात की थी। आरोपी के साथ उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से मानव कंकाल और जानवरों की खोपड़ी के कई कंकाल बरामद किए गए हैं। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ पुलिस ने परमात्मा नाम के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक मानव खोपड़ी और जानवरों की खोपड़ियां भी बरामद हुई हैं। वह तांत्रिक क्रिया के लिए खुद भी और लोगों से भी हत्या करवाता था।

22 जून को मिली थी सर कटी लाश

दरअसल, 22 जून को टीला मोड़ थाना इलाके में एक सर कटी लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस लगातार सर कटी लाश की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही थी। इसी कड़ी में आसपास के राज्यों से भी गुमशुदा लोगों की पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को शनिवार 7 दिसंबर को 25 हजार के इनामी विकास उर्फ परमात्मा के ठिकाने के बारे में सूचना मिली। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि अपने तीन लोगों के साथ मिलकर उसने एक हत्या को अंजाम दिया है। उसने अपने तीन दोस्त नरेश, पवन और पंकज कुमार के साथ मिलकर मूल रूप से बिहार निवासी राजू की हत्या कर खोपड़ी को तांत्रिक क्रिया के लिए इस्तेमाल किया था।

पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

परमात्मा ने बताया कि वह तांत्रिक क्रिया किया करता है। उसने अपने दोस्तों को बताया कि अगर वे एक खोपड़ी लेकर आएंगे तो उनको 50-60 करोड़ रुपये मिलेंगे। राजू पहले से ही पवन और पंकज का दोस्त था। एक दिन वे राजू को अपने साथ बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर खोपड़ी को तांत्रिक क्रिया के लिए परमात्मा को दी। उसने बताया की खोपड़ी सही नहीं है उसमें क्रैक आए हुआ है जिस वजह से तांत्रिक क्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इसलिए उसने वह खोपड़ी उनको वापस कर दी।

पुलिस लगातार इन सभी लोगों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और उनसे मृतक राजू की खोपड़ी भी बरामद कर ली। साथ ही कुछ जानवरों की भी खोपड़ियां बरामद की हैं। आरोपियों की निशानदेही पर राजू की खोपड़ी दिल्ली के एक नाले से बरामद की गई। जांच में पता चला कि परमात्मा यूट्यूब के जरिए तांत्रिक क्रियाएं सीखा करता था और उनको लोगों पर आजमाया करता था।

इनपुटः आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited