पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ नईम, मेरठ हत्याकांड से पहले भी कई अपराधों में था वांटेड

मेरठ में 9 जनवरी को पत्नी-पत्नी समेत 3 बच्चियों की हत्या का एक मामला सामने आया था। इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी तांत्रिक बाबा नईम को पुलिस की लंबे समय से तलाश थी। आज लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में तांत्रिक नईम को मार गिराया।

पुलिस एनकाउंटर आरोपी नईम ढेर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने शनिवार तड़के मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश नईम को ढेर कर दिया। पुलिस पिछले 15 दिनों से नईम की तलाश में जुटी थी। नईम पर मेरठ में उसके छोटे भाई और उसके परिवार के लोगों की हत्या करने का आरोप था। इस वारदात में नईम मुख्य आरोपी था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से वह फरार था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 8 पुलिस टीम में 15 इंस्पेक्टर समेत 50 पुलिसकर्मियों को लगाया था। पूरे 15 दिन के बाद मेरठ पुलिस को सफलता मिली और नईम की लोकेशन के बारे में पता लगा। पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी नईम मारा गया।

कौन था जमील हुसैन उर्फ नईम

जानकारी के अनुसार, हत्यारा जमील हुसैन उर्फ नईम भेष बदलकर पुलिस से छिपता फिर रहा है। पुलिस ने जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले तो उन्हें पता लगा कि उसके खिलाफ दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्या के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया की आरोपी लंबे समय से वांछित है और इस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नासिक, मालेगांव, मुंबई, अजमेर समेत कई शहरों की पुलिस नईम की तलाश में जुटी हुई थी। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस जघन्य अपराध के पीछे पैसे और संपत्ति को लेकर विवाद था। नईम के साथी सलमान पर भी 50 हजार का इनाम है। पुलिस ने बताया कि सलमान नईम की पत्नी का भाई है। नईम ने अपने साले सलमान और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन और उसके परिवार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

मेरठ हत्याकांड

मेरठ में 9 जनवरी को लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, उसकी 3 बेटियों और पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था। घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में बेड से पांच शवों को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस को राजमिस्त्री मोईन के भाई नईम के बारे में पता लगा। बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी घर को बाहर से बंद करके वहां से फरार हो गया।

End Of Feed