Ghaziabad में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश, टाटा स्टील के बिजनेस हेड को उतारा था मौत के घाट

गाजियाबाद में विनय त्यागी की हत्या का आरोपी तड़के सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इस दौरान एक पुलिस उप निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक साथी भागने में कामयाब हो गया।

crimee

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश

Ghaziabad News: गाजियाबाद में टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। साहिबादाबाद इलाके में तड़के सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। जिसमें दक्ष नाम का आरोपी मारा गया। इस दौरान आरोपी का एक साथ मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस उप निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

3 मई को लूटपाट के बाद की हत्या

साहिबाबाद में तड़के सुबह पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोका, तभी आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान आरोपी दक्ष मुठभेड़ में मारा गया। वह सीलमपुर का रहने वाला था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 3 मई की रात शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में विनय त्यागी के साथ लूटपाट की थी, जिसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें - Noida News: नोएडा पुलिस को आखिरकार मिली कामयाबी, आठ दिन बाद दबोचा गया नाबालिग का हत्यारा

ऑफिस से लौटते समय हुआ हमला

विनय त्यागी 3 मई को अपने ऑफिस से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। बदमाशों ने लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को राजेंद्र नगर इलाके में नाले में फेंक दिया। पुलिस को त्यागी का मोबाइल और लैपटॉप गायब मिला था। जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की और आज एक बदमाश मुठभेड़ में मारा गया। विनय त्यागी टाटा स्टील में काम करते थे और मेट्रो से ऑफिस आते जाते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited