Tejas Express Derail: गाजियाबाद में बेपटरी हुई तेजस एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा; मचा हड़कंप
गाजियाबाद में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। शुक्रवार को भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस गाजियाबाद में बेपटरी हो गई। हालांकि, इसे ठीक कर लिया गया।
फाइल फोटो।
Tejas Express Derail: गाजियाबाद स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस का पहिया पटरी से उतर गया। सूचना मिलते ही तुरंत रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इसे रिपेयर कर दिल्ली के लिए रवाना किया। गनीमत यह रही कि यह हादसा गाजियाबाद के स्टेशन पर हुआ, अगर बीच रास्ते में होता तो इसे ठीक कर आगे के गंतव्य के लिए रवाना करने में बहुत ज्यादा समय लगता।
भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही थी ट्रेन
तेजस एक्सप्रेस के बेपटरी होते ही गाजियाबाद जंक्शन हड़कंप मच गया। यह ट्रेन ओडिशा के भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही थी, जिसके कोच का पहिया पटरी से उतर गया। इसकी सूचना मिलते ही ट्रेन को आनन-फानन में रोका गया और गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर इसकी मरम्मत की गई।
यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद टू गोवा सीधे पहुंचने में नहीं लगेगी देर, बेंगलुरु-कोलकाता के साथ इस दिन शुरू होंगी फ्लाइट्स
टला बड़ा रेल हादसा
कोच के पहिए के पटरी से उतरने के बाद धीरे-धीरे दूसरे कोच के पहिए भी पटरी से बाहर आने लगे थे। गनीमत यह रही की सूचना मिलते ही गाड़ी को तुरंत रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि उसे समय गाड़ी की रफ्तार भी काफी कम थी, क्योंकि वह स्टेशन को पार करने की तैयारी में थी।
ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना
बता दें कि भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस के कोच का पटरी से उतरने का ये हादसा गाजियाबाद जंक्शन में प्लेटफार्म नंबर चार के पास हुआ। इंजीनियरों ने बेपटरी हुए दोनों कोच को अलग कर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। रेलवे की तरफ से भी बताया गया है कि इस हादसे में सभी पैसेंजर पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। तेजस ट्रेन के एक कोच के डिरेल होने के बाद उसे अलग कर ट्रेन को सुबह करीब 10 बजे के आसपास दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited