Ghaziabad: गाजियाबाद में आसमान से गिरी एसयूवी कार, भाग कर बचाई लोगों ने जान, एक गंभीर, जानें पूरा माजरा
Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां पर नेशनल हाईवे 9 के फ्लाईओवर की ग्रिल तोड़ते हुए एक तेज रफ्तार ईनोवा कार नीचे आ गिरी। इस हादसे में कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि इस एसयूवी कार के नीचे कोई नहीं आया।
गाजियाबाद में आसमान से गिरी एसयूवी
- थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में हुआ यह हादसा
- नेशनल हाईवे 9 के फ्लाईओवर से गिरी एसयूवी कार
- कार चालक की स्थित गंभीर, हादसे की जांच शुरू
Ghaziabad: गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक एसयूवी कार आसमान से सीधे जमीन पर आ गिरी। यह देख कुछ पल के लिए लोग समझ ही नहीं पाए की माजरा क्या, जब लोगों के समझ में आया तो भगदड़ मच गई। थोड़ी देर बाद लोगों के समझ आया कि यह कार आसमान से नहीं बल्कि नेशनल हाईवे 9 की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी है। गनीमत यह रही कि इस कार के नीचे कोई नहीं आया। घटना समझने के बाद लोग बचाव के लिए दौड़े और कार के अंदर से ड्राइवर को बाहर निकाला। इस हादसे में चालक को गंभीर चोटे आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
जानकारी अनुसार, यह पूरा हादसा नेशनल हाईवे 9 के फ्लाईओवर पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के पास हुआ। हादसे का शिकार हुई इनोवा कार हापुड़ से दिल्ली की तरफ जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार काफी तेज रफ्तार थी। यही कारण है कि, कार फ्लाईओरवर के मोटे ग्रिल को तोड़ते हुए नीचे आ गई। एक प्रत्यक्षदर्शी अनिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, मैं फ्लाईओवर के नीचे ही खड़ा था, तभी जोर का धमाका हुआ। जैसे ही सामने देखा लगा कोई कार आसमान से उड़ती हुई आ रही है। जब तक कोई कुछ समझ पाता वह नीचे आ गिरी।
पुलिस जुटी पूरे मामले की जांच में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी जब नीचे गिरी तो लोग भाग कर अपनी जान बचाते दिखे। हालांकि कुछ देर बाद लोग हादसे के शिकार गाड़ी की तरफ भागे। उसमें अकेला चालक ही मौजूद था। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। गाजियाबाद डीसीपी निपुण अग्रवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल की स्थित गंभीर है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि, आखिर गाड़ी अचानक से कैसे फ्लाईओवर के नीचे आ गिरी। पुलिस अधिकारियों को अंदेशा जताया है कि संभवता ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई होगी, जिसकी वजह से गाड़ी ग्रिल तोड़ते हुए नीचे आ गिरी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited