Ghaziabad Encounter: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लुटेरों को धर दबोचा, दो बदमाश गोली लगने से घायल
Ghaziabad Police Encounter: गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 लूटेरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों पर दिल्ली-एनसीआर में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हैं।

फाइल फोटो
Ghaziabad Police Encounter: यूपी के गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा पुस्ता नंबर-8 रोड के पास चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन लोगों को आता देखा। जैसे ही पुलिस ने उन्हें बाइक रोकने को कहा, तो उन्होंने बाइक को नहीं रोका और पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी, तभी बदमाशों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों का नाम आफताब और राशिद है, जो ट्रोनिका सिटी थाना के निवासी हैं। तीसरे अभियुक्त आमिर को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें - Delhi की कामकाजी महिलाओं को अब नहीं होगी बच्चों की चिंता, आंगनवाड़ी केंद्रों में जल्द मिलेगी फ्री क्रेच सुविधा
बदमाशों पर चोरी-लूट के मामले दर्ज
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है। बदमाशों पर दिल्ली-एनसीआर में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के केस भी दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से लूटे हुए 6 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक समेत 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर-142 पुलिस और एक बदमाश के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हुई थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की पहचान पवन कुमार (28) के रूप में हुई है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

बिहार दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैवेलियन का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

शक के चलते जल्लाद बना पति, पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, दो लोगों ने तोड़ा दम

जस्टिस वर्मा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट लाएगा महाभियोग, CBI या ED से जांच की मांग

यूपी-बिहार में तेज हवाओं संग होगी बारिश, झारखंड में गिरेंगे ओले, दिल्ली में आज भी दिखेंगे गर्मी के तेवर

शाहजहांपुर में हैरान करने वाला मामला, एटीएम से निकले 500 के चूरन वाले नकली नोट, पुलिस ने लगाया ताला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited