मेरठ में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

मेरठ में सोमवार देर रात को पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वे भागने लगे, पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली गल गई। जिससे वे घायल हो गए। साथ ही इनके पास से एक बाइक और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं।

बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़

Meerut Police Encounter: मेरठ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक इनामी अपराधी और उसके दो साथी गिरफ्तार हुए हैं। इस दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनामी बदमाश मोनू उर्फ मोहन गिरी ग्राम पोहल्ली निवासी लाखन सिंह (27) की आठ जून को अपहरण कर गोली मारकर हत्या करने के मामले में वांछित था। इसके दो साथी भी शातिर किस्म के अपराधी हैं।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात कंकरखेड़ा थाने की पुलिस की एक टीम लाला मोहम्मदपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर जांच कर रही थी। जांच के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि इनामी बदमाश मोनू उर्फ मोहन गिरी (गाजियाबाद) एक बाइक से अपने दो साथियों के साथ आ रहा है। सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, तभी लाला मोहम्मदपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बदमाशों ने पुलिस को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें अभियुक्त मोनू उर्फ मोहन गिरी और सोहेल कुरैशी (मेरठ) पैर में गोली लगने से घायल हो गये।

End Of Feed