छुट्टी का खर्चा और बढ़ेगा: मेरठ एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल, फास्टैग में रखें थोड़े ज्यादा पैसे

Delhi-Meerut Expressway Tol: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर टोल टैक्स बढ़ने वाला है। इन एक्सप्रेसवे पर 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई। टोल टैक्स में कितना इजाफा हुआ है, आइए जानते हैं।

Delhi-Meerut Expressway

सांकेतिक फोटो

Delhi-Meerut Expressway Toll Tax: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर सफर करना महंगा होने वाला है। इन एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ने वाला है। 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल टैक्स की नई दरें लागू हो जाएंगी। टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की अधिसूचना नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के अनुसार टोल टैक्स दरों में सबसे अधिक बढ़ोत्तरी मालवाहक सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहनों में की गई है। वहीं कार और जीप के टोल में 5 रुपये का इजाफा किया गया है।

सराय काले खां से मेरठ तक टोल

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की नई दरें लागू होने के बाद सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 170 रुपये हो जाएगा। अभी इसके लिए 165 रुपये लगते हैं। वहीं हल्के व्यावसायिक वाहनों को मेरठ तक के लिए एक तरफ का टोल 275 रुपये देना होगा। इन वाहनों के टोल में 10 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं बस और ट्रक का टोल भी 560 रुपये से बढ़कर 580 रुपये हो गया है। इसी तरह अन्य श्रेणी के वाहनों में भी टोल टैक्स में इजाफा हुआ है।

इंदिरापुरम से मेरठ तक टोल

एक्सप्रेसवे पर इंदिरापुरम से मेरठ तक कार और जीप के एक तरफ का टोल 5 रुपये बढ़कर 115 रुपये हो गया है। दोनों तरफ का टोल भी 175 रुपये कर दिया गया है। हल्के कॉमर्शियल वाहनों का एक तरह टोल 185 और दोनों तरफ का 280 रुपये हो गया है। डूंडाहेडा से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 90 रुपये देना होगा। वहीं दोनों तरफ का भी 140 रुपये हो गया है। डासना से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल 115 रुपये हो गया है। साथ ही दोनों तरफ का टोल भी 5 रुपये बढ़कर 115 रुपये हो गया है। कॉमर्शियल वाहनों का एक तरफ का टोल 125 और दोनों तरफ का 185 रुपये हो गया है।

रसूलपुर सिकरोड और भोजपुर से मेरठ तक टोल

रसूलपुर सिकरोड से मेरठ तक कार और जीप के एक तरफ के सफर के लिए 55 रुपये टोल देना होगा। दोनों तरफ का टोल टैक्स 85 रुपये हो गया है। हल्के कॉमर्शियस वाहनों को एक तरह का टोल 90 रुपये देना होगा। वहीं दोनों ओर के सफर के लिए टोल 140 रुपेय लगेगा। भोजपुर से मेरठ तक कार और जीप का एक तरफ का टोल टैक्स 25 रुपये लगेगा। वहीं दोनों तरफ के लिए 40 रुपये टोल हो गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स

मार्गवाहननया टोलपुराना टोल
सराय काले खां से मेरठ तककार/जीप170165
सराय काले खां से मेरठ तकहल्के व्यावसायिक वाहन275265
सराय काले खां से मेरठ तकबस/ट्रक580560
इंदिरापुराम से मेरठ तककार जीप (एक तरफ)115110
इंदिरापुराम से मेरठ तककार जी (दोनों तरफ)175170
डूंडाहेड़ा से मेरठ तककार-जीप (एक तरफ)9085
डूंडाहेड़ा से मेरठ तककार-जीप (दोनों तरफ)140135
डासना से मेरठ तककार-जीप (एक तरफ)7570
डासना से मेरठ तककार-जीप (दोनों तरफ)115110

NH-9 छिजारसी टोल टैक्स में कितना हुआ इजाफा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited