'शादी मत करना...जय श्री राम', गाजियाबाद में शख्स ने ये बोलकर लगाई फांसी; आखिर ऐसा क्या हुआ?

गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने वीडियो भी बनाया, जिसमें वह शादी नहीं करने की सलाह दे रहा है। इसके बाद उसने जय श्री राम का नारा लगाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सांकेतिक फोटो।

गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत ससुराल वालों से परेशान होकर एक वीडियो बनाया और उसके बाद फांसी लगा ली। आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति ने 'जय श्री राम' कहते हुए शादी न करने की भी सलाह दी। आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति ने वीडियो को व्हाट्सएप पर 12 लोगों को भेजा था। इसके बाद वह फंदे पर लटक गया। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी जगजीत सिंह राणा (38) के रूप में हुई है। मरने से पहले उसने दो वीडियो बनाए थे।

बुलंदशहर का रहने वाला था शख्स

ये पूरा मामला गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी का है। मूल रूप से जिला बुलंदशहर के सबदलपुर गांव निवासी जगजीत सिंह राणा यहां डीएलएफ कॉलोनी में रहते थे। सोमवार को जगजीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से कुछ दिनों पहले ही पत्नी उमाकांत उर्फ गुड़िया अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। उसका मायका बुलंदशहर जिले के खुर्जा देहात क्षेत्र स्थित रूपबास पंचगाई गांव में है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर अंकुर विहार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंखे से लटके शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को जगजीत सिंह राणा के मोबाइल से दो वीडियो मिले। पहला वीडियो 3.04 मिनट का है। इसमें जगजीत ने कहा- मैं अपने पूरे होशो-हवास में ये वीडियो अपलोड कर रहा हूं।
End Of Feed