दिल्ली से लोनी जाने वाले रास्ते डायवर्ट, रविवार को घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी
गाजियाबाद में रविवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। कई रास्ते डायवर्ट हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी देख लें।
फाइल फोटो।
Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद के लोनी में 21 अप्रैल यानी रविवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकलने जा रही है, जिस वजह से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसलिए, रविवार को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी देख लें। नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं। खास कर जिन्हें दिल्ली से लोनी जाना है, उनके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी काफी महत्वपूर्ण है।
कई रास्तों को किया गया डायवर्टशोभायात्रा के दौरान आम जनों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोनी में डायवर्जन प्लान शेयर किया है। इनमें कई रास्ते शामिल हैं, जहां सुबह नौ बजे से शोभायात्रा की समाप्ति तक डायवर्सन की स्थिति बनी रहेगी। जानकारी के अनुसार, शोभायात्रा लोनी-2 से ट्रॉनिका सिटी तक निकाली जाएगी। ट्रैफिक एडीसीपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान जाम की स्थिति न बने, इसलिए कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है, ताकि आम लोगों को दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक संभालने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी।
यह भी पढ़ेंः गर्मी से बचाएगा Ac Helmate, वडोदरा ट्रैफिक पुलिस इसे पहन दे रहे गर्मी को मात
कहां रहेगा डायवर्जन?
दिल्ली गोल चक्कर से लोनी और बॉर्डर की तरफ वाहन की आवाजाही बंद रहेगी। इस रूट को डायवर्ट करके तुलसी निकेतन, भोपुरा तिराहे होकर निकाला गया है। इसके साथ ही टीला मोड़ से लोनी की तरफ वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। वहीं, इस रास्ते को बंथला चिरौड़ी की तरफ डायवर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ेंः अब नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक पूरा एलिवेटेड रोड बंद, हो रही मरम्मत; 10 दिन बाद खुलेगा
इधर, खजूरी चौक से पुश्ता चौकी तिराहे तक वाहन नहीं जा सकेंगे। इसे गढ़ी कटैया से इलायचीपुर मंडोला होकर निकाला गया है। वहीं, अगर कोई वाहन बागपत से लोनी की तरफ आ रहा है तो उसे नौरसपुर गांव तिराहा मंडोला से सिग्नेचर सिटी सोनिया विहार होकर आना होगा और यहीं से दिल्ली में प्रवेश कर सकेगा। साथ ही बागपत से गाजियाबाद आने वाले रास्ते को भी डायवर्ट किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited