दिल्ली से लोनी जाने वाले रास्ते डायवर्ट, रविवार को घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी

गाजियाबाद में रविवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। कई रास्ते डायवर्ट हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी देख लें।

फाइल फोटो।

Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद के लोनी में 21 अप्रैल यानी रविवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकलने जा रही है, जिस वजह से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसलिए, रविवार को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी देख लें। नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं। खास कर जिन्हें दिल्ली से लोनी जाना है, उनके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी काफी महत्वपूर्ण है।

कई रास्तों को किया गया डायवर्टशोभायात्रा के दौरान आम जनों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोनी में डायवर्जन प्लान शेयर किया है। इनमें कई रास्ते शामिल हैं, जहां सुबह नौ बजे से शोभायात्रा की समाप्ति तक डायवर्सन की स्थिति बनी रहेगी। जानकारी के अनुसार, शोभायात्रा लोनी-2 से ट्रॉनिका सिटी तक निकाली जाएगी। ट्रैफिक एडीसीपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान जाम की स्थिति न बने, इसलिए कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है, ताकि आम लोगों को दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक संभालने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी।

कहां रहेगा डायवर्जन?

दिल्ली गोल चक्कर से लोनी और बॉर्डर की तरफ वाहन की आवाजाही बंद रहेगी। इस रूट को डायवर्ट करके तुलसी निकेतन, भोपुरा तिराहे होकर निकाला गया है। इसके साथ ही टीला मोड़ से लोनी की तरफ वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। वहीं, इस रास्ते को बंथला चिरौड़ी की तरफ डायवर्ट किया गया है।

इधर, खजूरी चौक से पुश्ता चौकी तिराहे तक वाहन नहीं जा सकेंगे। इसे गढ़ी कटैया से इलायचीपुर मंडोला होकर निकाला गया है। वहीं, अगर कोई वाहन बागपत से लोनी की तरफ आ रहा है तो उसे नौरसपुर गांव तिराहा मंडोला से सिग्नेचर सिटी सोनिया विहार होकर आना होगा और यहीं से दिल्ली में प्रवेश कर सकेगा। साथ ही बागपत से गाजियाबाद आने वाले रास्ते को भी डायवर्ट किया गया है।

End Of Feed