Ghaziabad News: इंदिरापुरम में चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ें, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वसुंधरा इलाके में चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुजुर्ग महिला से लूट के मामले पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीम का गठन किया। पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में इंदिरापुरम में एक बुजुर्ग महिला से चेन और कुंडल लूटने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए करीब 4 टीमों का गठन किया। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो बदमाशों भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों को पीछा किया और मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस, लुटे हुए कुंडल-चेन, बाइक और नकदी बरामद की है।
चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार
इंदिरापुरम के वसुंधरा इलाके में चेन स्नेचिंग के मामले आम हो गए हैं। आए दिन यहां महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही एक बुजुर्ग महिला के कुंडल और चेन लूटने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीम का गठन किया और जगह-जगह चेकिंग की गई। वसुंधरा चौकी के पीछे पुलिस की चेकिंग के दौरान एक स्पलेंडर पर दो अज्ञात लोग आए। पुलिस ने जैसे ही उन्हें रुकने के लिए इशारा किया तो वहां से भागने लगे। इंदिरापुरम पुलिस ने कावड़ मार्ग पर बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव के लिए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों पर गोली लगी और दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक बदमाश ने अपना पप्पू और दूसरे ने अपना नाम मनोज चतुर्वेदी बताया। दोनों बदमाश कानपुर के मूल निवासी हैं। फिलहाल ये बदमाश दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रह रहे थे और इंदिरापुरम लूट की वारदात को अंजाम देने आते थे। पूछताछ में पुलिस को यह भी मालूम हुआ की दोनों बदमाशों पर लूट और हत्या के प्रयास के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
बदमाशों के पास से बरामद तमंचा
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तमंचे कारतूस, लुटे हुए कुंडल ,और चेन, बाइक, वे नगदी बरामद की। बताया जा रहा है कि कुंडल और लूट के माल को बेचकर प्राप्त 10,000/- रुपये भी बरामद किए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Ranchi: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जांघ में लगी गोली

Bhopal: कार में किसका था 52 KG सोना-11 करोड़ रुपये, आज हुआ बड़ा खुलासा; ED की रडार पर कौन-कौन?

Crime: मुंबई एयरपोर्ट पर कूड़ेदान में मिली नवजात शिशु की डेडबॉडी, CCTV खंगाल रही पुलिस

Pratapgarh Road Accident: लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, डंपर और कार की टक्कर से 5 लोगों की मौत; 2 घायल

CM योगी का विमान बीच हवा में हुआ खराब, आगरा में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited