Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद

Ghaziabad Police Encounter: गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गोली लगने से दोनों घायल भी हुए हैं। पुलिस काफी दिनों से इस गैंग की तलाश कर रही थी। गैंग के अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कांबिंग कर रही हैं।

फाइल फोटो

Ghaziabad Police Encounter: गाजियाबाद के थाना भोजपुर पुलिस टीम और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई।जिसमें 2 बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस को उनके पास से अवैध हथियार और गोकशी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों पर गैंगस्टर समेत 6 से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कांबिंग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना भोजपुर पुलिस और गोकशी करने वाले अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 2 वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 17 जनवरी की रात को थाना भोजपुर पुलिस द्वारा ग्राम पट्टी से तिबरा जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगल में गोकशी करने वाले अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके कुछ साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनको पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है।

End Of Feed