Saharanpur: मकान का लेंटर गिरने से दर्दनाक हादसा, मलबे में दबने से दो मजदूरों की मौत; 4 घायल

सहारनपुर के सरवाना थाना क्षेत्र में एक मकान का लेंटर ऊंचा कराने के दौरान पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

house collapse

सांकेतिक फोटो

Saharanpur Accident News: सहारनपुर जिले के सरसावा थाना इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक मकान का लेंटर गिर जाने से वहां काम कर मजदूर मलबे में दब गए। जिनमें से दो मजदूरों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें - नासिक में बड़ा हादसा, एक साथ टकराई कई गाड़ियां, एक महिला की मौत; 21 घायल

मकान का लेंटर ऊंचा कराने के दौरान हादसा

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना सरसावा क्षेत्र के ढिक्का कला निवासी जलील अपने पुराने मकान का लेंटर ऊंचा करवा रहा था। शुक्रवार को निर्माणकार्य में कम से कम 12 मजदूर लगे थे। उन्होंने बताया कि जब लेंटर को ऊपर उठाया जा रहा था, तभी अचानक पुरानी दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में कम से कम छह मजदूर मलबे में दब गये।

ये भी पढ़ें - Kolkata Metro पर लगा अड़ंगा, हवाई अड्डा कॉरिडोर का कब पूरा होगा निर्माण; कहां कनेक्ट होगी ऑरेंज लाइन

मजदूरों और ग्रामीणों ने दबे लोगों को निकाला

जैन ने बताया कि अन्य मजदूरों और ग्रामीणों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। इनकी पहचान शहजाद (28) और राजेन्द्र (23) के तौर पर की गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited