इस नए शहर में हर घर का होगा अपना 'आधार नंबर', Unique ID से होगी पहचान

गाजियाबाद में एक नया शहर हरनंदीपुरम बसाया जा रहा है। इस नए टाउनशिप को लेकर ताजा खबर ये है कि यहां हर प्रॉपर्टी का अपना एक यूनीक आईडी होगा। इस आईडी में प्रॉपर्टी से जुड़ी हर जानकारी होगी। 541 हेक्टरेयर में बसाए जा रहे शहर के बारे में जानिए सभी जरूरी बातें -

गाजियाबाद में बसेगा नया शहर हरनंदीपुरम

उत्तर प्रदेश में कई नए शहर बसाने की घोषणा हो चुकी है और अब तैयारियां जोरों पर है। ऐसा ही एक नया शहर देश की राजधानी दिल्ली के पास गाजियाबाद में बसाया जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन के पास बसाए जाने वाले इस शहर का नाम हरनंदीपुरम रखा गया है। हरनंदीपुरम को लेकर लगातार कई खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह आधुनिक शहर हर लिहाज से हाईटेक होगा। यहां तक कि जैसे हर नागरिक का अपना एक यूनीक ID (आधार) होता है, वैसा ही हरनंदीपुरम में हर संपत्ति का यूनीक आईडी होगा। चलिए जानते हैं -

प्रदूषण मुक्त हरा-भरा शहरहरनंदीपुरम में हर संपत्ति को उसके यूनीक आईडी से पहचाना जाएगा। इस आईडी में आवंटी से लेकर अन्य जरूरी जानकारियां मिल सकेंगी। इसके अलावा इस नए आधुनिक शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यही नहीं लोगों को जाम से न जूझना पड़े उसके लिए शुरू में ही चौड़ी-चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी।

541 हेक्टेयर में बसेगा शहरहरनंदीपुरम के लिए जीडीए बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है और अब अथॉरिटी राजनगर एक्टेंशन के करीब 541 हेक्टेयर में इस नए शहर को बसाने के मिशन में जुट गया है। हरनंदीपुरम टाउनशिप को बसाने के लिए सैटेलाइट और ड्रोन से रैपिड सर्वे कराया जा रहा है। शहर की बाउंड्री भी निर्धारित की जा रही है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस टाउनशिप की बाउंड्री के अंदर आने वाली जमीन पर कोई विवाद न हो।

इन गांवों की जमीन में बनेगी टाउनशिप
गांव का नामजमीन (हेक्टेयर में)
नगला फिरोजपुर247.84
शमशेर123.97
चंपत नगर39.25
शाहपुर निज मोरटा54.2
भोवापुर53.26
भनेड़ा खुर्द11.83
मथुरापुर8.72
मोरटा2.58
हरनंदीपुरम में संपत्तियों की यूनीक आईडी होगी और हर आवंटी को एक लॉगइन आईडी भी मिलेगी। एक ऐप डेवलप किया जा रहा है। आंवटी अपने यूनीक आईडी के जरिए इसमें लॉगइन कर पाएगा। इसमें टैक्स, बिल और बकाया सहित उनकी संपत्ति से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद होंगी।

कहां बसेगा शहरहरनंदीपुरम को राजनगर एक्सटेंशन की 45 मीटर आउटर रिंग रोड और पाइपलाइन मार्ग के बीच बसाया जाएगा। इस टाउनशिप से RRTS नमो भारत ट्रेन के दुहाई स्टेशन सिर्फ तीन किमी की दूरी पर होगा। टाउनशिप में कुल 45 सेक्टर होंगे, जिनमें आवासीय के साथ व्यावसायिक और औद्योगिक पॉकेट बनाए जाएंगे। यहां स्कूल, कॉलेज, मॉल, अस्पताल और आईटी पार्क बनेंगे।

End Of Feed