UP News: 200 करोड़ रुपए की संपत्ति हड़पने के लिए की फर्जी शादी, अब तक कर चुकी थी 7 शादियां

Fake Marrige Gang Exposed: 200 करोड़ रुपए की संपत्ति हड़पने के मामले में कॉलेज मालकिन के मंदबुद्धि बेटे से मेड की फर्जी शादी कराई। उसके बाद मेड ने मालकिन के घर पर कब्जा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने संपत्ति हड़पने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।

UP News: 200 करोड़ रुपए की संपत्ति हड़पने के लिए की फर्जी शादी, अब तक कर चुकी थी 7 शादियां

Fake Marrige Gang Exposed: यूपी के गाजियाबाद में फर्जी शादी कर संपत्ति हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि 200 करोड़ रुपए की संपत्ति हड़पने के मामले में कॉलेज मालकिन के मंदबुद्धि बेटे से मेड की फर्जी शादी कराई। उसके बाद मेड ने मालकिन के घर पर कब्जा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने संपत्ति हड़पने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है।

नौकरानी बनकर गई घर में

दरअसल, आरोपी महिला प्रीति कॉलेज मालकिन के घर में नौकरानी बनकर गई। मालकिन को इस बात के लिए राजी कर लिया कि वो शादी के बाद उनके मंदबुद्धि बेटे का ख्याल रखेगी। कॉलेज मालकिन कैंसर पीड़ित थी। हालांकि अगस्त वह में हॉस्पिटलाइज्ड हो गईं। इस बात का फायदा उठाकर प्रीति ने हॉस्पिटल के कमरे में ही उनके बेटे को वरमाला पहना दी, फोटो खिंचा लिया और उनकी बेटे की पत्नी बन गई।

पूरी प्रॉपर्टी पर कर ली कब्जा

हालांकि कैंसर पीड़ित मालकिन की 7 अगस्त को मौत हो गई। इसके बाद प्रीति पूरी प्रॉपर्टी पर काबिज हो गई। उसने घर में कब्जे के लिए अपने कई परिचित भी बुला लिए। लेकिन कॉलेज मालकिन की मृत्यु पर जब उसकी बेटी घर आई तो पता चला कि मंदबुद्धि भाई की हवा-हवाई शादी भी हो चुकी है। यह सब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो मामला का खुलासा हुआ।

End Of Feed