Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों की यात्रा बनेगी सुगम, बेड़े में शामिल होने जा रही 90 ई-बसें

Ghaziabad News: गाजियाबाद को उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 90 नई इलेक्ट्रिक बसें देने की घोषणा की है। इन बसों की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैं। ये बसें नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह से गाजियाबाद को मिलने की संभावना है। गाजियाबाद इलेक्ट्रिक बस डिपो की तरफ से इन बसों के लिए रूट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

गाजियाबाद को पहले मिली इलेक्ट्रिक बसें

मुख्य बातें
  • बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू
  • नए वित्‍त वर्ष से मिलने लगेंगी ई-बसें
  • इन बसों को पुराने और नए रूट पर चलाया जाएगा


Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों को शहर में बेहतर सार्वजनिक सुविधा देने के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार की तरफ से गाजियाबाद को 90 इलेक्ट्रिक बसें देने की घोषणा की गई है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार शासन स्‍तर इन बसों की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल के बाद गाजियाबाद को ये ई-बसें मिलनी शुरू हो जाएंगी। गाजियाबाद को हर माह 30 बसें दी जाएंगी और जून तक सभी बसें गाजियाबाद डिपो पहुंच जाएंगी। इसके बाद इन्‍हें शहर के विभिन्‍न रूटों पर उतारा जाएगा। गाजियाबाद इलेक्ट्रिक बस डिपो की तरफ से इन बसों के लिए रूट बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, गाजियाबाद को पहले ही 50 इलेक्ट्रिक बसें मिल चुकी हैं। इन सभी बसों का संचालन शहर के पांच प्रमुख रूटों पर किया जा रहा। इनमें से एक रूट गाजियाबाद से दिल्ली, दूसरा रूट गाजियाबाद से गौतमबुद्ध नगर और तीसरे रूट के जरिए गाजियाबाद को हापुड़ से जोड़ा गया है। इन तीन रूट से गाजियाबाद के लोगों का पड़ोसी जिलों में पहुंचना आसान हो गया है। बाकी के दो रूट कौशांबी से दादरी और मसूरी से दिलशाद गार्डन हैं। गाजियाबाद इलेक्ट्रिक बस डिपो के प्रभारी पीआर बिलवारिया ने बताया कि शासन स्‍तर से गाजियाबाद को 90 ई-बसों का आवंटन हो चुका है। साथ ही इनकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई, चयनित कंपनी नए वित्‍त वर्ष से बस उपलब्‍ध कराने लगेगी।

संबंधित खबरें

लालकुआं और रेलवे स्‍टेशन के बीच भी चलेंगी ई बसें पीआर बिलवारिया ने बताया कि इन 90 बसों के मिलने के पहले ही शहर के नए रूटों का सर्वे इस माह के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले एसपीवी कमेटी की बैठक में इसका सुझाव लिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि अभी पुराने बस अड्डे से लोनी तक सबसे ज्‍यादा लोड फैक्‍टर है। गर्मियों के दिनों में इसके और भी ज्‍यादा बढ़ने की उम्मीद है। आने वाली बसों में से कुछ लो लोड फैक्‍टर देख कर जरूरत के अनुसार पुराने रूट पर चलाया जाएगा। बाकी के लिए नए रूट बनाए जाएंगे। अभी सबसे ज्‍यादा डिमांड लालकुआं और रेलवे स्‍टेशन तक बसों का संचालन शुरू करने का है। इसके अलावा भी कुछ रूट चिन्‍हत किए गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed