Ghaziabad News: गाजियाबाद में आवास एवं विकास ने शुरू की नई स्कीम, ग्राहकों को ड्रॉ से नहीं बल्कि अपनी इच्छा से फ्लैट सेलेक्ट करने का मिलेगा ऑप्शन

Ghaziabad News: गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की कई योजनाओं में ग्राहकों को रेडी टु मूव फ्लैट स्कीम में खरीदारी करने का बेहतर मौका मिलने वाला है। संपत्ति प्रबंधक सुनील शर्मा ने बताया कि रेडी टु मूव फ्लैट स्कीम में बुकिंग करा चुके ग्राहकों को आवास एवं विकास परिषद की तरफ अब मनचाहा फ्लैट लेने का ऑप्शन मिलेगा।

गाजियाबाद में लोगों को फ्लैट चुनने का मिलेगा, आवास एवं विकास परिषद ने शुरू की नई स्कीम

Ghaziabad News: यूपी आवास एवं विकास परिषद की रेडी टु मूव फ्लैट स्कीम में बुकिंग करा चुके बायर्स को अब मनचाहा फ्लैट लेने का ऑप्शन मिलेगा। यूपी आवास एवं विकास परिषद प्रत्येक बायर को 5 फ्लैटों को सेलेक्ट करने का ऑप्शन देगा। जिस फ्लैट पर आवदेन नहीं होगा, वह उसके नाम पर बुक हो जाएगा, लेकिन जिस पर आवेदन अधिक होंगे, उस पर ड्रॉ के तहत प्रक्रिया होगी। यूपी आवास एवं विकास परिषद मानना है कि ड्रॉ स्थिति बहुत कम आएगी, क्योंकि फ्लैटों की संख्या काफी है। जानकारी के अनुसार इस संबंध में बायर्स को लेटर जारी करते हुए फ्लैटों की पूरी लिस्ट दी जाएगी। आवास एवं विकास परिषद के संपत्ति प्रबंधक सुनील शर्मा ने कहा कि यह विकल्प खुलने से बायर्स अपनी पसंद का फ्लैट ले सकेंगे।

2 हफ्ते के भीतर जमा करना होगा फार्म

संपत्ति प्रबंधक सुनील शर्मा ने बताया, पत्र में प्रत्येक बायर्स को खाली फ्लैटों की पूरी लिस्ट लेटर के साथ भेजी जा रही है। इसमें बायर को 5 फ्लैट सेलेक्ट कर जवाब दाखिल करना है। भेजे जा रहे पत्र में इसका फॉर्म भी है, इसे भरकर संपत्ति कार्यालय में 2 हफ्ते के भीतर जमा करना है। संपत्ति विंग के सूत्रों की माने तो सोमवार से डाक के जरिये पत्र रजिस्ट्रेशन करा चुके बायर्स के मूल पते भी जारी हो जाएंगे। इसके अलावा किसी के मन में कोई सवाल है तो वह सर्कल ऑफिस के संपत्ति विंग से भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है। वसुंधरा के लोगों का कहना है कि आवास विकास परिषद ने एक अच्छा ऑप्शन दिया है। हमारे पास लिस्ट आ गई है। हम अपने परिवार के साथ जाकर फ्लैट देख सकेंगे।

बता दें उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार योजना के गंगा यमुना हिंडन एन्क्लेव, EWS, वसुंधरा योजना के शिखर एंक्लेव और मंडोला योजना के आसरा, गुलमोहर एन्क्लेव हाउसिंग में रेडी टु मूव फ्लेट का रजिस्ट्रेशन खोला था। कुछ योजनाओं अभी तक करीब 200 के आसपास रजिस्ट्रशेन हुए हैं। जानकारी के अनुसार, कीमत में कटौती और कई प्रकार की छूट होने के कारण बायर्स की तरफ से इन योजनाओं में निवेश किया गया है।

End Of Feed