Ghaziabad: जिम में ट्रेडमिल पर बेसुध हो गिरा B Tech स्टूडेंट, हार्ट फेल होने से चली गई जान; देखें- VIDEO

Ghaziabad Latest News in Hindi: वैसे, जिम में किसी को हार्ट अटैक आने से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है, मगर फिट रहने वाले लोगों को इस तरह दिल का दौरा पड़ने की घटना चौंकाती जरूर है।

ghaziabad gym

यूपी के गाजियाबाद में जिम में युवक के गिरने के बाद उसे संभालने पहुंचे बाकी लोग।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Ghaziabad Latest News in Hindi: जिम में वर्क आउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने का एक ताजा मामला सामने आया है। युवक उस दौरान ट्रेडमिल पर था। अचानक उसे हार्ट अटैक आया और फिर वह बेसुध होकर गिर पड़ा। उसके गिरने के बाद वहां मौजूद और लोग फौरन उसे देखने के लिए दौड़े थे। हालांकि, इस दौरान यह पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीली कैमरे में कैद हो गया था।

यह पूरा मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (यूपी) के गाजियाबाद का है। जानकारी के मुताबिक, घटना खोड़ा थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार के सुमित जिम की है। शनिवार (16 सितंबर, 2023) दोपहर करीब 12 बजे वहां ट्रेडमिल पर 26 साल का सिद्धार्थ वॉक कर रहा था, तभी वह हार्ट अटैक का शिकार हुआ, जिसमें उसकी जान चली गई।

मृतक की पहचान सरस्वती विहार में वॉर्ड 26 निवासी के रूप में हुई है। वह यूपी के ग्रेटर नोएडा में एबीएस कॉलेज से बीटेक (फर्स्ट ईयर) कर रहा था। उनके पिता का नाम विनय सिंह है और वे लोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। घटना के बाद पूरी फैमिली लड़के की लाश लेकर पैतृक गांव चली गई, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

डॉक्टर ने बताया कि उनके पास जब उसे इलाज के लिए लाया गया था तब वह मृत अवस्था में था। ऐसा लग रहा है कि उसे हार्ट फेल्योर हुआ है। वैसे, शहर के जिम में किसी को हार्ट अटैक आने से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है। इसी साल जुलाई के अंत में 26 साल के युवक को एक्सरसाइज के दौरान दिल का दौरा पड़ा था और इस घटना के चलते उसकी जान भी चली गई थी। यह घटना वृंदावन विहार की थी, जिसमें मृतक की पहचान कपिल के रूप हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited