Ghaziabad: कारोबार नुकसान पर युवक कर रहा था लाइव सुसाइड, अमेरिका से आए एक अलर्ट पर गाजियाबाद पुलिस ने बचाया

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड करने की कोशिश की। इसकी जानकारी अमेरिका में कंपनी के हेडक्‍वार्टर को मिल गया। जिसके बाद कंपनी ने यूपी पुलिस को अलर्ट भेज दिया और पुलिस टीम ने 13 मिनट में युवक तक पहुंच की उसकी जिंदगी बचा ली। युवक कारोबार में नुकसान के बाद सुसाइड करने जा रहा था।

सुरक्षा अभियान में जुटे पुलिस अधिकरी

मुख्य बातें
  • युवक को मोबाइल के कारोबार में हुआ था भारी नुकसान
  • इंस्‍टाग्राम पर वीडियो देख मेटा हेडक्वार्टर ने भेजा अलर्ट
  • यूपी पुलिस ने 13 मिनट में युवक तक पहुंचकर बचाया

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड करने की कोशिश करने और एक अलर्ट पर जीवन बचाने का बड़ा मामला सामने आया है। सुसाइड करने की कोशिश करने वाले युवक की पहचान अभय शुक्ला के तौर पर हुई है। यह मूलरूप से कन्‍नौज का रहने वाला है और गाजियाबाद में रहता है। गाजियाबाद पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, युवक को करोबार में नुकसान हुआ था और यह इंस्टाग्राम लाइव जाकर सुसाइड करने की तैयारी कर रहा था। यह वीडियो अमेरिका में स्थित फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा हेडक्वार्टर में बैठे कर्मचारियों ने जैसे देखा उन्‍होंने तुरंत ही इसका अलर्ट यूपी पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर को भेज दिया।

संबंधित खबरें

यूपी पुलिस के अनुसार अलर्ट के साथ युवक का मोबाइल नंबर भी भेजा गया था, जिसे ट्रेस करने पर उसका लोकेशन गाजियाबाद मिला। इसके बाद घटना की जानकारी मुरंत गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को ट्रांसफर की गई। यहां से विजयनगर थाना पुलिस को मैसेज भेजा गया और कुछ ही समय में पुलिस ने युवक तक पहुंच कर उसकी जान बचा ली। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ी बात यह है कि, अलर्ट मिलने और युवक तक पहुंचने में पुलिस को सिर्फ 13 मिनट का समय लगा और युवक की जान बच गई। इसके बाद पुलिस ने युवक का करीब 6 घंटे तक काउंसिलिंग करने के बाद उसे परिवार के सुपुर्द किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बीते साल मार्च माह में यूपी पुलिस और मेटा कंपनी के बीच एक करार हुआ है। जिसके तहत कंपनी ने फेसबुक या इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति की आत्महत्या से संबंधित कोई जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को अलर्ट करेगी।

संबंधित खबरें

कारोबार में हुआ था भारी नुकसानयुवक को बचाने में अहम रोल निभाने वाली विजयनगर थाने की एसएचओ अनीता चौहान ने बताया कि सुसाइड करने वाला युवक अभय गाजियाबाद के विजयनगर एस ब्लॉक में रहता है। यह पहले गुरुग्राम की एक ऐसी कंपनी में जॉब करता था, जो पुराने मोबाइल सेल-परचेज का काम करती है। अभय मोबाइल डीलरों से पुराने फोन लेकर कंपनी को देता। इस कार्य में उसका अच्‍छा कमीशन बन जाता था। जब अभय को इसमें बहुत ज्‍यादा फायदा होने लगा तो उसने कुछ माह पहले यही कार्य निजी तौर पर शुरू कर लिया, जिसमें इसकी सारी जमापूंजी बर्बाद हो गई। जिसकी वजह से युवक ने सुसाइड की कोशिश की।

संबंधित खबरें
End Of Feed