Delhi Hit And Run Case: UP पुलिस के सब इंस्पेक्टर को वाहन ने रौंदा, गाजियाबाद ट्रैफिक सर्किल में तैनात थे प्रदीप कुमार

Delhi Hit And Run Case: पूर्वी दिल्ली में हिट एंड रन की घटना में यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वाहन की पहचान और पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Delhi Hit And Run Case: पूर्वी दिल्ली के टेल्को टी-पॉइंट फ्लाईओवर पर हिट-एंड-रन की कथित घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस के 47 वर्षीय उप निरीक्षक की मौत हो गई। पुलिस को शुक्रवार रात 10:35 बजे दुर्घटना के बारे में सूचना मिली। दिल्ली के त्रिलोकपुरी के निवासी प्रदीप कुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 'ट्रैफिक सर्किल' में तैनात थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार अपनी मोटरसाइकिल पर आनंद विहार आईएसबीटी से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह 'हिट-एंड-रन' का मामला है और घटनास्थल से पीले रंग की (व्यावसायिक वाहन) नंबर प्लेट का एक टुकड़ा बरामद किया गया है। वाहन की पहचान और पता लगाने के प्रयास जारी हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण करने और वाहन की पहचान करने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed