योगी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की कार पर हमला, नशे में धुत युवक ने फेंके पत्थर, GRP ने हिरासत में लिया आरोपी
संभल में बीजेपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सोमवार को प्रयागराज जाने के लिए चंदोसी रेलवे स्टेशन पहुंची थी। उनके साथ में आई दो इनोवा गाड़ी स्टेशन परिसर में एक अन्य गाड़ी के साथ खड़ी थी। जहां एक युवक ने गाड़ी पर पथराव किया। घटना के वक्त राज्यमंत्री ट्रेन में सवार हो चुकी थी। युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उसे नशे में धुत बताया जा रहा है।
संभल में शिक्षा मंत्री की कार पर हमला
उत्तर प्रदेश के संभल में बीजेपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में भारी चूक हुई। चंदोसी रेलवे स्टेशन पर उनकी कार पर एक युवक ने पथराव किया और कार के शीशे तोड़ दिए। गनीमत की बात है कि उस समय राज्यमंत्री गाड़ी में मौजूद नहीं थी। आरोपी युवक को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है। घटना के वक्त उसे नशे में धुत बताया जा रहा है। जीआरपी युवक से पूछताछ कर रही है।
रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ हमला
संभल मे शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी सोमवार को रात करीब 8 बजे दो इनावो गाड़ी के साथ चंदोसी रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकली थी। वे लिंक एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने वाली थी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर राज्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ अंदर चली गईं। उनकी दोनों इनोवा गाड़ी स्टेशन परिसर में खड़ी थी। जहां एक अन्य गाड़ी भी खड़ी थी। रात करीब सवा आठ बजे एक युवक वहां पहुंचकर तीनों गाड़ियों पर पत्थर फेंकने लगा। इस घटना से अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें - महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
गाड़ी का अगला शीशा चटका
इस घटना के वक्त राज्यमंत्री प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में सवार हो गई थी। युवक के पत्थर फेंकने से राज्यमंत्री की एक गाड़ी का अगला शीशा चटक गया है। आरोपी युवक बदायूं जनपद के फैजगंज वेहटा थाना इलाके के गांव का रहना वाला है। जीआरपी युवक से पूछताछ कर रही है। जीआरपी युवक को नशे में धुत बता रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
मुंबई के फाइव स्टार होटल में मिला महिला का शव, 24 घंटे से बंद था कमरे के दरवाजा; जांच शुरू
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
फरीदाबाद में भतीजी से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited