एक सप्ताह में बढ़ जाएगा बिजली कनेक्शन लोड, NCR में यहां करें ऑनलाइन आवेदन; दफ्तर के चक्कर से मिला छुटकारा

नोएडा और गाजियाबाद के बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन ही कनेक्शन लोड बढ़वाने के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद सप्ताह भर में उपभोक्ता का कनेक्शन लोड बढ़ जाएगा।

Online Electricity Meter load Service

ऑनलाइन बिजली कनेक्शनन लोड

गाजियाबाद/ नोएडा : बिजली उपभोक्ता के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब नोएडा और गाजिया के उपभोक्ता ऑनलाइन ही कनेक्शन का लोड बढ़वा सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरल तरीके से ऑनलाइन लोड बढ़वा सकेंगे। इस प्रक्रिया से हजारों उपभोक्ताओं का काम आसान हो जाएगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने आदेश जारी किया है। कहा गया है कि उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन में लोड बढ़वाने के लिए आरएमएस बिलिंग प्रणाली पर क्रियान्वित किया गया है। अब उपभोक्ता ऑनलाइन ही कनेक्शन लोड बढ़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्युत निगम भी ऑनलाइन ही उपभोक्ताओं के कनेक्शन लोड बढ़ाने की प्रक्रिया को पूरा करेगा।

UPPCL ने ऑनलाइन प्रणाली शुरू की

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने यह ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है, जो नोएडा और गाजियाबाद के उपभोक्ताओं को अपनी बिजली लोड क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। राजस्व प्रबंधन प्रणाली (RMS) भौतिक सर्वेक्षण और अधिकारी रिपोर्ट की आवश्यकता को समाप्त कर देगी, जिससे पहले की जटिल प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा।

नोएडा में 3.5 लाख उपभोक्ता

केलव नोएडा के 3.5 लाख पंजीकृत उपभोक्ताओं में से लगभग 2% उपभोक्ता लोड क्षमता में बढ़ना चाहते हैं, आमतौर पर 2-5 किलोवाट कनेक्शन वाले ही ग्राहक यह करने के लिए आवेदन दे रहे थे। उपभोक्ता अब सीधे UPPCL की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को UPPCL की वेबसाइट uppcl.o पर जाना होगा। इसके बाद, उन्हें अपना जिला चुनना होगा और अपना नाम दर्ज करना होगा। एक नया पेज खुलेगा, जहां उपभोक्ता आवश्यकता के अनुसार चुन कर भर सकते हैं। इसके बाद डिस्कॉम इंजीनियर लोड शुरू करेंगे।

हिंदुस्तान में छपी खबर के हवाले से जेई की रिपोर्ट के बाद एसडीओ रिपोर्ट पर संस्तुति करता है। इसके बाद उपभोक्ता का कनेक्शन लोड़ बढ़ाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है। इसके बाद सप्ताह भर में उपभोक्ता का कनेक्शन लोड बढ़ जाएगी। इस ऑनलाइन प्रक्रिया को विद्युत निगम के उच्चाधिकारी निगरानी भी रखेंगे और ग्राहकों को घर बैठे लाभ मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited