यूपी में बनेगा 380 KM लंबा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इन 8 जिलों की चांदी ही चांदी
उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक और नया एक्सप्रेसवे बनाने की तैायारी शुरू की जाएगी। इसके बनने से आठ जिलों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।
यूपी में बनेगा 380 KM लंबा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में बहुत जल्दी ही 380 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी चल रही है। इसे बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया परियोजना इकाई अलीगढ़ के तहत गाजियाबाद, हापुड़ से कानपुर और उन्नाव ग्रीन फील्ड तक इस परियोजना की DPR पर काम किया जा रहा है। पिछले महीने सड़क परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और NHAI अधिकारियों के साथ गाजियाबाद और कानपुर के बीच 380 किलोमीटर लंबी एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर मीटिंग की गई है।
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर हुई बैठक में इस परियोजना में डीपीआर की समीक्षा कर इसे लेकर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने और इसे आसान बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।
गाजियाबाद से कानपुर जाना होगा आसान
आपको बता दें कि यह परियोजना गाजियाबाद से शुरू किया जाएगा और कानपुर रिंग रोड तक इसे कनेक्ट किया जाएगा। हालांकि, अभी के समय में गाजियाबाद से कानपुर जाने में करीब 10 से 11 घंटे का समय लगता है। लेकिन, दोनों शहरों के बीच एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद इसकी दूरी केबल 5 घंटे 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
एक्सप्रेसवे की तर्ज पर होगा तैयार
NHAI ने 380 किलोमीटर लंबे इस पूरे प्रोजेक्ट को गाजियाबाद, हापुड़-कानपुर, उन्नाव ग्रीन फील्ड इकोनामिक कॉरिडोर नाम दिया है। शुरुआत में यह कॉरिडोर केवल चार लाइन सड़क का तैयार किया जाएगा। लेकिन, इसके लिए जमीन अधिग्रहण आठ लेन के एक्सप्रेसवे की तर्ज पर होना है।
रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना में उत्तर प्रदेश के इन आठ जिलों की किस्मत चमक उठेगी। जिनमें गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर और उन्नाव को कनेक्ट किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के तैयार हो जाने के बाद इन आठ जिलों में व्यवसाय को रफ्तार मिलेगी और दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में समय भी लेगगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Rajasthan Aaj Ka Mausam: राजस्थान में सर्दी का कहर, कोहरे से जनजीवन प्रभावित; कोल्ड डे का अलर्ट
UP Accident: बस्ती में कार और डंपर की जोरदार टक्कर, SI की मौत और हेड कांस्टेबल घायल
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
भोपाल में आज बिजली कटौती, 50 इलाकों गुल रहेगी इलेक्ट्रिसिटी, जानें कितने घंटे होगा पावर कट
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट; जानें आज का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited