Air Pollution: सांसों पर प्रदूषण का पहरा, देश में गाजियाबाद की हवा सबसे प्रदूषित; ग्रेटर नोएडा नंबर 2 पर

Air Pollution: गाजियाबाद में पॉल्युशन का स्तर बढ़ता जा रहा है। एक्सपर्ट का अनुमान है कि इस बार सर्दियों में हाल और खराब हो सकता है। अभी एयर क्वालिटी इंडेक्स 257 के करीब रिकॉर्ड किया गया है। प्रदूषण बढ़ने का कारण टूटी सड़कें और अवैध फैक्ट्रियां भी हैं-

यूपी में बढ़ता पॉल्युशन का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • यूपी में बढ़ा पॉल्युशन लेवल
  • गाजियाबाद सबसे प्रदूषित
  • ग्रेटर नोएडा दूसरे नंबर पर
Air Pollution: गाजियाबाद बुधवार को देश के सबसे पॉल्युटेड शहरों में रहा। यहां एयर इंडेक्स क्वालिटी (AQI) 275 रिकॉर्ड की गई है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ग्रेटर नोएडा शामिल है। गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर बढ़ने को लेकर पर्यावरणविदों का कहना है कि जिले का पॉल्युशन लेवल बढ़ता जा रहा है। अभी सर्दियां शुरू भी नहीं हुई है और पॉल्युशन का बढ़ता स्तर साफ नजर आ रहा है। अभी से यह हाल है तो सर्दियों में तो इसका परिणाम काफी खराब हो जाएगा।
275 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
पर्यावरणविदों का कहना है कि प्रदूषण से बचने का प्रयास केवल कागजों पर ही नजर आता है। 201 से लेकर 300 तक का एयर इंडेक्स काफी खराब माना जाता है। अभी से यह शहरों का यह हाल है , जबकि अभी हरियाणा और पंजाब के पराली का असर तो शुरू ही नहीं हुआ है। जिसके बढ़ने से हर साल लोगों को कई तरह की दिक्कतों का समाना करना पड़ता है।
End Of Feed