कुत्ते को लेकर NCR में फिर विवादः 22 साल की लड़की ने 79 बरस के बुजुर्ग को दी गालियां, फिर यूं की मारपीट!

Ghaziabad News in Hindi: वैसे, कुत्ते को लेकर हुए विवाद का दिल्ली-एनसीआर में कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी कुत्तों के काटने और उन्हें लेकर नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक में लड़ाई-झगड़े हो चुके हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Ghaziabad News in Hindi: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (यूपी) के गाजियाबाद की एक हाईराइज सोसायटी में बुजुर्ग के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि आवारा कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर यह विवाद हुआ। मंगलवार (एक अगस्त, 2023) का यह मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप का है। आरोप है कि वहां आवारा कुत्ते को खाना खिलाने पर टोकने के चलते 22 साल की औरत ने 79 साल के बुजुर्ग को गालियां दीं और उनके साथ मारपीट को अंजाम दिया।

वैसे, कुत्ते को लेकर हुए विवाद का दिल्ली-एनसीआर में कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी कुत्तों के काटने और उन्हें लेकर नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक में लड़ाई-झगड़े हो चुके हैं।

माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर बुजुर्ग के साथ बदसलूकी करते हुए महिला का यह फोटो सामने आया है।

तस्वीर साभार : Twitter

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ महीनों में कई सारे लोग कुत्तों के काटने से जुड़ी घटनाओं का शिकार हुए। जून में क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप में पिटबुल कुत्ते के हमले में सात साल का एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया था। वह इस दौरान खेल रहा था और तभी कुत्ते ने आकर उस पर हमला बोल दिया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था और पुलिस थाने में एक्शन को लेकर मांग उठाई थी।

End Of Feed