गाजियाबाद में दलित छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी भी छात्र हैं और मेरठ के एक निजी विश्वविद्यालय से एमबीए कर रहे।

ARREST

ARREST

गाजियाबाद में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दलित छात्र के साथ मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने बीटेक स्टूडेंट की डंडे और लात-घूसों से पिटाई करने के अलावा उसे घुटने पर बैठा कान पकड़ कर माफी मंगवाई। पीड़ित छात्र आरोपियों से छोड़ने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन आरोपी उसे लगातार पीटते रहे। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही गाजियाबाद पुलिस ने मारपीट के आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भी छात्र हैं और ये मेरठ के एक निजी विश्वविद्यालय से एमबीए कर रहे है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार मोदीनगर के फफराना बस्ती निवासी पीड़ित छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता है। वह 28 सितंबर की शाम बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य लड़कों ने उसे रोक कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

एक आरोपी छात्र को डंडे से पीट रहा था और दूसरा थप्पड़ बरसा रहा था। वहीं तीसरा लड़का इस मारपीट का वीडियो शूट कर रहा था। इस दौरान छात्र आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा।

छात्र को लंबे समय से आरोपी कर रहे थे प्रताड़ित इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर शिकायत ली। मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि, पीड़ित के पिता से तहरीर ली गई है। जिसके आधार पर दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट का यह मामला प्रथम दृष्टया वर्चस्व को लेकर प्रतीत होता है। आरोपी लंबे समय से पीड़ित युवक को डरा धमका रहे थे। वीडियो बनाने वाले आरोपी को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited