गाजियाबाद में दलित छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक दलित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी भी छात्र हैं और मेरठ के एक निजी विश्वविद्यालय से एमबीए कर रहे।

ARREST

गाजियाबाद में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दलित छात्र के साथ मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने बीटेक स्टूडेंट की डंडे और लात-घूसों से पिटाई करने के अलावा उसे घुटने पर बैठा कान पकड़ कर माफी मंगवाई। पीड़ित छात्र आरोपियों से छोड़ने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन आरोपी उसे लगातार पीटते रहे। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही गाजियाबाद पुलिस ने मारपीट के आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भी छात्र हैं और ये मेरठ के एक निजी विश्वविद्यालय से एमबीए कर रहे है।

संबंधित खबरें

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार मोदीनगर के फफराना बस्ती निवासी पीड़ित छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता है। वह 28 सितंबर की शाम बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य लड़कों ने उसे रोक कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

संबंधित खबरें

एक आरोपी छात्र को डंडे से पीट रहा था और दूसरा थप्पड़ बरसा रहा था। वहीं तीसरा लड़का इस मारपीट का वीडियो शूट कर रहा था। इस दौरान छात्र आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed