Ghaziabad: तंदूर में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी शावेज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में थूककर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शावेज नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति द्वारा तंदूर में रोटी बनाते समय उस पर थूकने की घटना प्रकाश में आई है। यह मामला तुलसी निकेतन चौकी क्षेत्र के गगन विहार इलाके का है। पुलिस कंट्रोल रूम ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा, जहां जांच के दौरान पुष्टि हुई कि एक व्यक्ति रोटी बनाते समय अनुचित कृत्य कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
धार्मिक आयोजन में रोटी बना रहा था आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गगन विहार निवासी मनीष के यहां 25-26 मार्च की रात माता का जागरण आयोजित किया गया था। इस धार्मिक आयोजन के दौरान भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसके लिए तंदूर में रोटी बनाने के लिए शावेज को बुलाया गया था। शावेज पेशे से तंदूर में रोटी बनाने का कार्य करता है। जब वह तंदूर में रोटी बना रहा था, तभी किसी व्यक्ति ने उसे रोटी पर थूकते हुए देख लिया और इसका वीडियो बना लिया।
लोगों में फैला आक्रोश
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, तत्काल थाना टीला मोड़ की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति शावेज ही है, जो तंदूर में रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शावेज को हिरासत में ले लिया। इस पूरे मामले में थाना टीला मोड़ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। इस घटना पर सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्डन, कमिश्नरेट गाजियाबाद, सलोनी अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा कि इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। दूसरी तरफ, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोग इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
Kerala Monsoon: केरल में मूसलाधार बारिश, नहीं थमेगा बादलों के बरसने का सिलसिला; कर्नाटक-तमिलनाडु में भी अलर्ट
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला; पेंशन में फिजिकल वेरिफिकेशन की व्यवस्था के साथ जीवन प्रमाण पत्र अनिवार्य
आज का मौसम, 24 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चमक-गरज के साथ बौछारों से भीग रहा उत्तर भारत, मौसम विभाग द्वारा गर्मी की लहर की चेतावनी दर्ज
सपनों की स्क्रीन पर उतरेगी उत्तर प्रदेश की पहचान; यमुना एक्सप्रेसवे पर जल्द बसेगी इंटरनेशनल फिल्म सिटी
लखनऊ में भ्रष्टाचार पर करारा एक्शन; पेंशन हेल्प डेस्क पर रंगे हाथ पकड़ी गई महिला कर्मचारी
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला; पेंशन में फिजिकल वेरिफिकेशन की व्यवस्था के साथ जीवन प्रमाण पत्र अनिवार्य
Varun Dhawan की झोली में गिरी Dinesh Vijan की एक और फिल्म, 'भेड़िया 2' के अलावा अब माइथो-हॉरर में भी आएंगे नजर
Kerala Monsoon: केरल में मूसलाधार बारिश, नहीं थमेगा बादलों के बरसने का सिलसिला; कर्नाटक-तमिलनाडु में भी अलर्ट
‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट’ निवेश सम्मेलन में 4.18 लाख करोड़ रुपये के करार : ज्योतिरादित्य सिंधिया
डिफेंस सेक्टर की Apollo Micro Systems के नतीजे घोषित, सोमवार को टिकी रहेंगी नजरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited