प्रेमी के साथ मेले में गुलछर्रे उड़ा रही थी बीवी, पति ने रंगे हाथों पकड़ा...फिर तमाशा देखते रह गए लोग

गाजियाबाद में बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को लात-घूसों से जमकर पीट दिया। पीड़ित पति ने मेले में प्रेमी के साथ घूमने जाने पर विरोध जताया था। जानिए क्या है पूरा माजरा?

(प्रतिकात्मक फोटो)

गाजियाबाद: 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' ये तो आपने खूब सुना होगा। इससे जुड़ी असली कहानियां भी अक्सर सुनने को मिलती होंगी। ऐसी ही एक कहानी गाजियाबाद के मोदीनगर से सामने आई है, जहां एक बेगुनाह पति बुरा फंस गया। दरअसल, उसने मेले में अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ हाथ में हाथ डालकर घूमते देख लिया। उसने प्रेमी के सामने पत्नी पर हक जताने का प्रयास किया। लेकिन, बेवफा बीवी ने उल्टा प्रेमी के साथ मिलकर पति की सारी अकड़ और इज्जत मटियामेट कर दी। पति के टोकते ही मेले में ही अखाड़ा बन गया। इस गुस्ताखी के लिए पति पर लात घूसों की बौछार हो गई। फिलहाल, पति ने आरोपी प्रेमी और बेवफा पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मेले में पति की उतार दी इज्जत

दरअसल, मोदीनगर स्थित भूपेंद्र कॉलोनी निवासी एक महिला का तिबड़ा मार्ग के रहने वाले अमन कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बुधवार की देर शाम महिला अपने प्रेमी के साथ एमएम कॉलेज मैदान में आयोजित मेला देखने पहुंच गई। इसी दौरान पति को कहीं से इस बात की भनक लग गई। तैस में आकर उसने आव देखा न ताव और मेले में पहुंच गया और पत्नी को प्रेमी के साथ घूमते देख लिया। उसने पत्नी से इस बात का ऐतराज जताया और उसे घर चलने के लिए कहा। इतना सुनते ही पत्नी आग बबूला हो गई और पति पर तमाचों की बौछार कर दी। पति के प्रति का रवैया देख प्रेमी भी मारपीट पर उतर आया और जमकर लात घूसों से तबीयत दुरुस्त कर दी। हालांकि, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाया।

पिटाई से पति को काफी गंभीर चोटें भी आई हैं। पीड़ित ने मोदीनगर थाने में पुलिस को आपबीती सुनाते हुए बीवी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

End Of Feed