Ghaziabad: पत्नी ने पति से मंगवाया टीवी, नहीं लाया तो पत्नी ने लगा ली खुद को आग, पति भी झुलसा
Ghaziabad: ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र में टीवी के लिए आत्मदाह का प्रयास करने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दंपती ने हाल ही में रूम शिफ्ट किया था, जिसके बाद टीवी दूसरी जगह रह गया था। इस टीवी के न आने से नाराज पत्नी ने खुद को आग लगा दी। उसे बचाने में पति भी बुरी तरह से झुलस गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
टीवी के लिए आत्मदाह की कोशिश
- दंपती ने हालही में दिल्ली से गाजियाबाद किया था शिफ्ट
- इस शिफ्टिंग के दौरान टीवी रह गया था बहन के घर
- टीवी न आने की वजह से पत्नी ने खुद को लगा ली आग
Ghaziabad: गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र में आत्मदाह के प्रयास का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के ख्वाजा पार्क कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने पति से टीवी मंगवाया था। शाम को घर आते हुए पति टीवी लेकर नहीं आया, इससे नाराज पत्नी ने खुद पर तेल छिड़क आग लगा ली। आग की लपेटों में घिरी पत्नी को बचाने की कोशिश में पति भी बुरी तरह झुलस गया। कमरे से आती चीखने-चिल्लाने की अवाजे सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने दोनों पर लगी आग बुझा कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दंपती को इजाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की स्थित गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार, मूलरुप से पंजाब के बंगला साहेब के रहने वाले कुलविंद्र पत्नी पिंकी और सात वर्षीय बेटी गोलू के साथ लोनी के ख्वाजा पार्क में स्थित एक किराये के मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि, इससे पहले कुलविंद्र दिल्ली के गीता कॉलोनी में रहते थे, वहां से इसी माह पांच जनवरी को शिफ्ट किया था। पुलिस को दिए बयान में कुलविंद्र ने बताया कि यहां पर शिफ्ट करते समय टीवी को अपनी बहन के घर रख दिया था। उसकी पत्नी रोजाना कई टीवी सीरियल देखती थी, इसलिए वह उससे टीवी लाने की मांग कर रही थी। पति ने बताया कि समय की कमी के कारण वह टीवी नहीं ला पा रहा था।
बेटी ने शोर मचाकर पड़ोंसियों को बुलायापति कुलविंद्र ने बताया कि शुक्रवार शाम को भी जब वह टीवी नहीं ला पाया तो उसकी पत्नी पिंकी बहुत नाराज हो गई। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद पिंकी ने खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। यह देख कुलविंद्र ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की और वह भी आग की लपेटों में घिर गया। माता-पिता को आग में घिरा देख बेटी गोलू ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुन पड़ोसी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस दंपती को लेकर लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
रंग ला रही मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, रोजगार के अवसर पैदा कर रही महिलाएं
SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे; देखें Viral VIDEO
बंगाल के नदिया जिले में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, कई महीने पहले आए थे भारत
महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited