Ghaziabad News: दारोगा पर चप्पल लेकर बरसी महिला, 38 सेकेंड में 10 बार किया वार

गाजियाबाद में एक ई रिक्शा चालक महिला ने ट्रैफिक दारोगा पर चप्पलों की बारिश कर दी। महिला ने 38 सेकेंड में 10 बार चप्पलों से वार किया और अपशब्द कहते हुए कहा भाग यहां से...

महिला ने ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर को पीटा

गाजियाबाद: इंदिरापुरम के कनावनी पुस्ता के पास मंगलवार को एक दारोगा की सामत आ गई। यहां सरेराह एक महिला ने यातायात पुलिस के दरोगा (टीएसआई) को चप्पल से बुरी तरह पीट दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिला ने 38 सेकेंड में करीब 10 बार दारोगा पर चप्पलों से वार किया। बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक महिला से दारोगा ने ई रिक्शा पीछे हटाने को कहने को लेकर कहा था, इसी बात पर विवाद हो गया। फिलहाल, घटना के बाद इंदिरापुरम थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं, दरोगा ने इंदिरापुरम थाने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर गौर करें तो महिला ने 38 सेकेंड में करीब 10 बार चप्पल चलाए। वायरल हुए वीडियो में हाथ में चप्पल लिए ई रिक्शा चालक महिला और दरोगा के बीच हाथापाई हो रही है। दारोगा महिला को अपने से हटाने का प्रयास करता नजर आ रहा है, जबकि महिला अभद्रता करते हुए लगातार दारोगा पर चप्पल बरसाती रहती है। इसमें से दो तीन बार चप्पल दारोगा के चेहरे पर भी लगती है, इससे नाराज दारोगा भी महिला पर हाथ उठाने का प्रयास करता है। वीडियो बनने की जानकारी होने पर दारोगा सड़क पर खड़े ट्रक के बराबर से होते हुए निकलने की कोशिश करता है। गुस्से से लाल महिला भाग यहां से बोलती है।

दबंग है महिला

एसीपी यातायात पूनम मिश्रा ने मुताबिक, थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में एक महिला ने यातायात दारोगा से अभद्रता की है। उन्होने कहा-टीएसआई जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल, दारोगा विजय कांत सिंह से मिली तहरीर के अनुसार महिला के खिलाफ कार्रवाई कराई जा रही है। पूनम मिश्रा ने बताया कि महिला बिना नंबर के ई रिक्शा चला रही थी। रिक्शा चालक के खिलाफ यातायात नियम के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला दबंग किस्म की है।

End Of Feed