'मैं जीना नहीं चाहता', मुरादाबाद में राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग, जीआरपी कर्मियों ने बचाई जान

Moradabad: यूपी के मुरादाबाद जीआरपी रेलवे स्टेशन पर एक युवक आत्महत्या के इरादे से राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से कूद गया। तुरंत गार्ड के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से युवक की जान बच गई। पारिवारिक कलह के कारण युवक ने आत्महत्या का कदम उठाया था।

मुरादाबाद में राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग

Moradabad: मुरादाबाद जीआरपी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन समय रहते गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिस कारण युवक बच गया। लेकिन ट्रेन के नीचे आने से उसकी बाई टांग टूट गई है और कई जगह चोटे ही आई। युवक को जीआरपी कर्मियों द्वारा रेस्क्यू करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब युवक को ट्रेन के नीचे से निकाला जा रहा था, तो वह बार-बार 'मैं मरना चाहता हूं, मैं मरना चाहता हूं' बोले जा रहा था। इलाज के बाद आत्महत्या की वजह पूछे जाने पर घायल युवक ने पारिवारिक कलह के बारे में बताया।

आत्महत्या के लिए ट्रेन के आगे कूदे युवक को बचाया गया

मिली जानकारी के अनुसार, आत्महत्या के इरादे से एक युवक ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के कोच के आगे छलांग लगा दी थी। युवक को ट्रेन से कूदता देखा यात्रियों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। इस दौरान गनीमत यह रही की युवक की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे। कुली और यात्रियों की सहायता से जीआरपी कर्मी युवक को ट्रेन के नीचे से निकालने की कोशिश करने लगे। इस दौरान युवक बार-बार मरने की बात करता रहा। वजह पूछे जाने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। बमुश्किल से घायल युवक को ट्रेन के नीचे से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पारिवारिक कलह के चलते उठाया आत्महत्या का कदम

अस्पताल पहुंची पुलिस ने इलाज के बाद जब युवक से आत्महत्या करने की वजह के बारे में पूछा तो पारिवारिक कलह और भाई-बहन की शादी में न जा पाने के कारण वह खुद से नाराज था। इसलिए वह जीना नहीं चाहता। यही कारण रहा की उनसे ट्रेन के आगे आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाई। पुलिस ने बताया कि युवक मुरादाबाद के डिप्टी गंज का निवासी है। उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।

End Of Feed