Ghaziabad News: पार्किंग के विवाद में युवक की हत्या, रईसजादों ने कार चढ़ाकर उतारा मौत के घाट

गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में रईसजादों ने कार से टक्कर मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।

फाइल फोटो

गाजियाबाद: थाना मोदीनगर इलाके के चाऊमीन चौक पर कार पार्किंग को लेकर बड़ा विवाद हो गया। यह मामूली विवाद इतना गहरा गया कि तैस में आकर फॉर्च्यूनर सवार रईसजादों ने एक अन्य युवक पर गाड़ी चढ़ाकर उसकी जान ले ली। स्थानीय लोगों के मुताबिक, होंडा सिटी कार सवार युवकों से फॉर्च्यूनर सवार रईसजादों की पार्किंग को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद होंडा सिटी सवार युवक पर फॉर्च्यूनर चढ़ाकर हत्या कर दी गई।

संबंधित खबरें

युवक पर चढ़ाई फॉर्च्यूनर

मामला मोदी नगर के चाऊमीन चौक के पास पार्किंग स्थल का है। जहां, दो कार सवारों में पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर बहस होने लगी। देखते देखते मामला तूल पकड़ता गया और एक दूसरे को देख लेने की बात कहने लगे। इसी बीच फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने अन्य युवक की होंडा सिटी में टक्कर मार दी। जैसे ही होड़ा सिटी कार में बैठा हुआ अनुपम(26) वर्षीय बाहर निकलने लगा, उसी दौरान फॉर्च्यूनर सवार युवक उसके ऊपर कार चढ़ाकर मौके से भाग निकले। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल, पुलिस ने फॉर्च्यूनर को मोदीनगर के मोदी पॉस इलाके से बरामद किया है। वहीं, फरार युवकों की तलाश जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed