Ghaziabad: हाथ से छलका जाम, तो दोस्‍तों ने कील लगी लकड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर ली जान, 3 गिरफ्तार

Ghaziabad: गाजियाबाद के डासना इलाके में बीते 2 नवंबर को हुए हत्‍या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी मृतक युवक के दोस्‍त हैं। पुलिस के अनुसार चारों आरोपी बैठकर शराब पी रहे थे, इस दौरान मृतक के गिलास से शराब छलक कर एक आरोपी पर गिर गया। इस विवाद में युवक की हत्‍या कर दी गई।

गाजियाबाद पुलिस के हिरासत में तीनों आरोपी

मुख्य बातें
  • मृतक और तीनों आरोपी साथ में बैठकर पी रहे थे शराब
  • मृतक के गिलास से शराब छलक कर एक आरोपी पर गिरा था
  • कील लगे लकड़ी से सिर में ताबड़तोड़ वार कर की गई हत्‍या

Ghaziabad: गाजियाबाद के डासना इलाके में कांठ की पुलिया के पास बीते 2 नवंबर को मिले एक शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह हत्‍या मृतक के ही दोस्‍तों ने किया था। पुलिस ने हत्‍या के आरोप में तीन दोस्‍तों को गिरफ्तार किया है। एएसपी निमिष पाटिल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक नाजिम की हत्‍या मामले में डासना के ही रहने वाले मोहम्म अली, नदीम और सलीम को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर कील लगी एक लकड़ी भी बरामद की गई है, जिससे नाजिम की हत्या की गई थी। तीनों आरोपी मृतक के दोस्‍त हैं।

संबंधित खबरें

एएसपी ने घटना के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि, आरोपियों से पूछताछ और जांच में पता चला है कि, घटना की रात मृतक और तीनों आरोपी साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान मृतक नाजिम के हाथ से शराब छलक कर अली के ऊपर गिर गई। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और कुछ ही देर में मारपीट होने लगी। बाकी के दोनों साथियों ने पहले इन दोनों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन फिर नाजिम ने अली से अपने उधार दिए हुए 10 हजार रुपये की बात छेड़ते हुए गाली देने लगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed