रिश्वत का अनोखा मामला : मोबाइल खोने की रिपोर्ट लिखने के लिए पुलिस ने मांगी एक किलो जलेबी

रिश्वतखोरी हमारे सिस्टम में बुरी तरह से पैठ बना चुकी है। छोटे-छोटे कामों के लिए भी हमें रिश्वत देनी पड़ती है। ताजा मामला एक मोबाइल गुम होने का है, जिसकी शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिसकर्मी ने युवक से 1 किलो जलेबी की डिमांड कर दी। परेशान युवक ने पुलिस को जलेबी खिलाई, तब शिकायत दर्ज हुई।

पुलिसकर्मी ने ली 1 किलो जलेबी की रिश्वत (फोटो - मेटा AI)

रिश्वत और घूसखोरी हमारे देश के सरकारी ही नहीं प्राइवेट तंत्र में भी घुस चुकी है। रिश्वत और घूस के खिलाफ जितने अभियान चलाए जाएं, इसका सफाया नहीं हो पाता है। रिश्वतखोरी के कई मामले तो इतने अजीब होते हैं कि उनके बारे में सुनते ही हंसी छूट जाती है। उत्तर प्रदेश में ऐसा ही एक मामला 5 किलो आलू की रिश्वत मांगने का सामने आ चुका है। अब एक नया मामला 1 किलो गर्मा-गर्म जलेबी की रिश्वत का सामने आया है।

हापुड़ का है मामला

दरअसल दिल्ली-NCR के प्रमुख शहर गाजियाबाद के पड़ोसी जिले हापुड़ के बहादुरगढ़ थाने में एक व्यक्ति का मोबाइल खोने की एप्लीकेशन लेकर थाने पहुंचा। शिकायत दर्ज करने के बदले थाने में बैठे मुंशी ने युवक एक किलो जलेबी खिलाने की मांग की। मोबाइल खोने से युवक पहले ही परेशान था, मुंशी शिकायत दर्ज करने से मना न कर दे, इसी डर से वह जल्दी से एक किलो जलेबी ले आया और पुलिसकर्मियों में बांट दी। जलेबी खाने के बाद पुलिसकर्मी ने उसकी मोबाइल खोने की शिकायत पर मुहर लगाकर उसे सौंप दी।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनौर में रहने वाले चंचल कुमार सोमवार शाम दवा लेने डेहरा कुटी गया था। इसी दौरान रास्ते में उसका मोबाइल घो गया। काफी ढूंढ़ने के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तो वह एप्लीकेशन लेकर बहादुरगढ़ थाने पहुंचा। थाने में मुंशी ने युवक की परेशानी का फायदा उठाते हुए उससे एक किलो जलेबी या बालूशाही खिलाने की मांग कर दी।

End Of Feed