Unnao Girl Suicide: खेत में युवक-युवती कर रहे थे कुछ ऐसा .. पड़ोसियों ने बनाया Video तो लड़की ने लगा ली फांसी
Unnao Girl Suicide: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पिटाई से अपमानिक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर युवती को लात-जूतों से बेरहमी से पीटा गया था।
उन्नाव युवती आत्महत्या
Unnao Girl Suicide: यूपी में अपराध का ग्राफ कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। महिलाओं और बेटियों के खिलाफ समाज का नजरिया विचलित करने वाला है। इसी तरह का एक नया मामला उन्नाव जिले से सामने आया है। जहां, समाज के ठेकेदार एक युवती के जान के दुश्मन बन गए। मामला सोमवार का है, जब एक युवती को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर समाज के ठेकेदारों ने कानून अपने हाथ में लिया। लोगों ने दोनों को पकड़कर लात-जूतों से जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं इसका वीडियो भी रिकार्ड कर लिया। लिहाजा, इस बात से आहत युवती ने घर पहुंचते ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक समेत 7 लोगों पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
लात-जूतों से पीटा
मामला फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां की रहने वाली युवती सोमवार की शाम खेत की ओर गई थी। कुछ देर बाद वह रोहित निषाद नाम के युवक के साथ खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देखी गई। इसी दौरान आसपास मौजूद छोटू, मोहनलाल, विजय, रामविलास, विनोद और रजत ने दोनों का उसी हालत में देखकर वीडियो बना लिया। इसके बाद सभी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने युवती को लात-जूतों से पीटा और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
इतने आरोपी भेजे गए जेल
किसी तरह दोनों ने आरोपियों के चंगुल से खुद की जान बचाई। अपमान और ग्लानि के कारण युवती बेहद क्षुब्ध हो गई। उसने घर पहुंचते ही दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अमर उजाला में छपी खबर के हवाले से मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रोहित निषाद के खिलाफ दुष्कर्म और अनुसूचित जाति उत्पीड़न, मारपीट करने वीडियो बनाने समेत उक्त गांव के 6 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसी रात सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए सैंपल लिए हैं। थानाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी के मुताबिक, सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited