Bareilly News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, हाथ पैर कटे

बरेली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो शोहदों ने एक छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया, जिससे उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए। छात्रा अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।

छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका

बरेली: यूपी में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। महिलाओं-बेटियों के खिलाफ क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसी तरह बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। यहां छेड़खानी का विरोध करने पर कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को शोहदों ने ट्रेन के आगे फेंक दिया, जिससे उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए। साथ ही उसकी कई हड्डियां भी टूट गई हैं। घायल छात्रा अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अफसरों को मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से बात कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बुधवार सुबह आईजी राजेश कुमार सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने अस्पताल पहुंचकर परिवार और उपचार कर रहे डॉक्टरों से बात की। घटना को लेकर सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कम्बोज, हल्का इंचार्ज नितेश कुमार समेत दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। शासन की ओर से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।

दरअसल, सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी इंटर की छात्रा रोजना शाम को सीबीगंज कोचिंग पढ़ने जाती थी। पीड़ित लड़की के चाचा के अनुसार, रास्ते में शोहदा और उसका साथी छेड़छाड़ करते थे। हालांकि, छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को पहले ही दी थी। इस पर परिजनों ने आरोपियों के घर वालों से शिकायत भी की थी, मगर उन्होंने लड़की का पीछा नहीं छोड़ा।

End Of Feed