Meerut: पहले किया प्रणाम, फिर चोरी को दिया अंजाम; मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना CCTV में कैद

यूपी के मेरठ में एक चोर ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर ने मूर्ति चोरी करने से पहले भगवान को प्रणाम किया, फिर मूर्ति लेकर फरार हो गया।

मंदिर में चोरी।

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक चोर ने अनोखी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर ने मंदिर से मूर्ति चुराने से पहले भगवान को प्रणाम किया। इसके बाद इधर-उधर देखा और मूर्ति लेकर फुर्र हो गया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल है।

पुलिस को दी गई सूचना

जानकारी के अनुसार, यह घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर की है, जहां एक शिव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर लगे नाग देवता की मूर्ति चोरी हो गई। लोग जब मंदिर में पूजा करने गए तो मूर्ति गायब मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी चेक किया तो चोरी के बारे में पता चला।

चोरी से पहले भगवान को प्रणाम

वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर पहले मंदिर में प्रवेश करता है। फिर वहां सभी भगवानों को प्रणाम करता है। इसके बाद इधर-उधर देखता है और जब उसे एहसास हो जाता है कि आस-पास कोई नहीं है तब वह आराम से नाग देवता की मूर्ति को अपने झोले में डालता है और बाहर निकल जाता है।

End Of Feed