गोड्डा लोकसभा सीट पर क्या है जातीय समीकरण, कौन मारेगा जीत का चौका
Godda loksabha Elections 2024: गोड्डा क्षेत्र की कुल आबादी 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, 48,480 है। इस निर्वाचन क्षेत्र पिछड़ी जाती और सवर्ण मतदाता निर्णायक भूमिका में है। तीन लोकसभा चुनाव में गोड्डा सीट पर बीजेपी के निशिकांत दुबे चौथी बार सांसद बनने की तैयारी कर रहे हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप यादव है। अब देखना ये है कि कौन बाजी मारता है।
गोड्डा लोकसभा चुनाव 2024
Godda loksabha Elections 2024: झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। गोड्डा लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान हुए। यहां बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला है। सभी लोगों की निगाहें गोड्डा लोकसभा सीट पर जमी हुई है। इस सीट पर बीजेपी के निशिकांत दुबे चौथी बार सांसद बनने के लिए चुनावी रण में उतरे हैं। बता दें कि गोड्डा लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहां 6 बार कांग्रेस और 8 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है। पिछले तीन लोकसभा चुनाव में बीजेपी के निशिकांत दुबे जीत हासिल करके सांसद बने थे। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मंझे हुए खिलाड़ी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदीप यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि शुरुआत में कांग्रेस ने दीपिका पांडेय को टिकट दिया था। लेकिन बाद में प्रत्याशी को बदलते हुए प्रदीप यादव को चुनावी रण में उतारा गया।
एग्जिट पोल में किसका पलड़ा भारी
सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में बीजेपी को 13 सीट और इंडी गठबंधन को 1 सीट मिल रही है। इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 8 से 10 सीट, एनडीए में शामिल आजसू पार्टी को एक सीट मिलेगी। इस प्रकार बीजेपी को इंडी गठबंधन से अधिक सीट मिल रही है। अब, रिजल्ट के बाद मालूम होगा की झारखंड में कौन बाजी मारता है। साथ ही हुगली सीट पर निशिकांत दुबे चौथी बार सांसद बनते हैं या प्रदीप यादव बाजी मारते हैं।
ये भी पढ़ें - Noida News: मतगणना के दिन यहां न आना, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, इसे जरूर देख लेना
लोकसभा 2019 में भी आमने सामने थे निशिकांत और प्रदीप
लोकसभा चुनाव 2019 में निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन भारी वोट हासिल करते निशिकांत ने गोड्डा सीट पर जीत हासिल की थी। प्रदीप यादव 2019 से पहले 2002 में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी और गोड्डा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।
जातीय समीकरण
2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, गोड्डा की कुल जनसंख्या 48,480 है। गोड्डा लोकसभा सीट पिछड़ी जाति और मुस्लिम समुदाय बहुल है। यहां आदिवासी, अनुसूचित जाति और सवर्ण हार-जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बता दें कि बीजेपी को पिछले चुनावों में पिछड़ी जाति और सवर्ण मतदाताओं का समर्थन था। वहीं कांग्रेस को मुस्लिम और आदिवासी समुदाय का समर्थन मिला। पिछड़ी जाती और सवर्ण मतदाओं की निर्णायक भूमि में होने के कारण बीजेपी ने जीत हासिल की थी। अब देखा ये है कि इस लोकसभा चुनाव में निशिकांत दुबे चौथी बार सांसद बनते हैं या फिर प्रदीप यादव गोड्डा सीट पर बाजी मारते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
UP IAS Transferr: यूपी में कई IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कानपुर, चित्रकूट मंडल की इन्हें मिली जिम्मेदारी
यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
Greater Noida में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चलती लाइन में काट लेते थे बिजली के तार
Noida Film City में पॉवर हाउस में घुसी बस, ड्राइवर घायल
गजब! मक्खियों की तरह गाड़ी पर सवार हुए लोग, भीड़ देखकर भूल जाएंगे गिनती; Video ने सबको किया हैरान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited