Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर पहुंचा गोल्ड कोटेड नगाड़ा, मंदिर परिसर में किया जाएगा स्थापित
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचा सोने की पन्नी से सजा हुआ नगाड़ा। मंदिर परिसर में किया जा सकता है स्थापित।
राम मंदिर पहुंचा गोल्ड कोटेड नगाड़ा
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम केवल अयोध्या में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। देश के सभी लोगों में समारोह को लेकर उत्साह बना हुआ है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिन अब करीब आने लगा है। ऐसे में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेज हो गई हैं। इसी बीच एक खास तरह का बड़ा सा नगाड़ा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचा है। इसे देख लोगों में उत्साह और बढ़ गया है।
इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बनने के लिए भारत के हर स्थान से किसी न किसी प्रकार की भेंट अयोध्या भेजी जा रही हैं। प्रभु श्रीराम जी के ससुराल जनकपुरी से तोहफे आने के बाद, गुजरात के वडोदरा से 108 मीटर की अगरबत्ती, प्रयागराज से राम जी के कपड़े रखने के लिए आलमारी से लेकर अन्य कई वस्तुएं अयोध्या पहुंच रही हैं। इतना ही नहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ मंदिर में लगने वाला घंटा, सोने का द्वार और राम जी की चरण पादुका भी चर्चा में है। वहीं, अब एक और विशेष चीज अयोध्या आई है, जिसे परिसर में स्थापित किया जा सकता है। आइए आपको इसके बारे में बताएं...
प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचा नगाड़ा
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या में एक नगाड़ा पहुंचा है। ये कोई आम नगाड़ा नहीं है। इस नगाड़े को सोने की पन्नी से सजाया गया है। इस संदर्भ में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने इसे परिसर में रखने की बात कही है। चंपत राय ने नगाड़े को लेकर कहा कि 'हम देखेंगे कि इसे मंदिर परिसर में कहां स्थापित किया जा सकता है।'
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेज हो गई है। सुरक्षा से लेकर सजावट तक सभी पर विशेष ध्यान रखा गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इसका ध्यान रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी खुद कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अति सूक्ष्म 84 सेकेंड के मुहूर्त में पूरी की जाएगी। सुरक्षा के लिए AI तकनीक का भी प्रयोग किया जा रहा है, इसके साथ बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited