Karwa Chauth 2023: आपके शहर में आज क्‍या है सोने-चांदी का भाव, पत्‍नी को गिफ्ट देने से पहले जरूर जानें

Karwa Chauth 2023 Gold Silver Price: आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। पत्‍नी को गिफ्ट देने से पहले आप अपने शहर में सोने-चांदी का ताजा भाव जरूर जान लें।

​karwa chauth, karwa chauth 2023, karwa chauth date, karwa chauth gold rate in delhi, karwa chauth in ghaziabad, karwa chauth gold silver rate, karwa chauth gold silver price, karwa chauth delhi, karwa chauth news, karwa chauth latest news, special discount on gold silver price on karwa chauth

करवा चौथ पर सोने चांदी का भाव। (सांकेतिक फोटो)

Karwa Chauth 2023 Gold Silver Price: करवा चौथ के पर्व पर आज पत्नियों ने व्रत रखा हुआ है। चांद निकलने में अब कुछ ही घंटे शेष है। ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्‍नी को सरप्राइज या गिफ्ट में ज्‍वैलरी देना चाहते हैं तो ये खबर आपको बहुत काम की है। दरअसल, इस आर्टिकल में हम आपको आपके ही शहर में सोने चांदी के भाव के बारे में बताएंगे। उससे पहले हम बता दें कि, इस बार करवा चौथ के पर्व पर कई जुलरी ब्रांड ग्राहकों के लिए स्‍पेशल ऑफर्स भी लेकर आए हैं। आकर्षक ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको जल्‍द से जल्‍द से अपने नजदीकी स्‍टोर या सर्राफा बाजार जाना होगा।

यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर आपके शहर में कब होगा चांद का दीदार, जानिए चंद्रोदय का समय

क्‍या है सोने-चांदी का ताजा भाव

bullions.co.in के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने का भाव 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट सोने का रेट 56,018 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा चांदी के रेट की बात करें तो एक किलो चांदी का रेट 71,620 रुपये है।

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली-NCR और नोएडा में कितने बजे निकलेगा चांद, यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

शहरों में सोने-चांदी का रेट

शहर 24 कैरेट सोने का रेट (प्रति 10 ग्राम)चांदी का रेट (प्रति किलो)
दिल्‍ली 61,00071,620
नोएडा61,12071,760
लखनऊ 61,15071,760
कानपुर61,15071,760
प्रयागराज 61,15071,760
आगरा61,15071,760
वाराणसी61,15071,760
जयपुर61,13071,730
अहमदाबाद 61,22071,840
मुंबई 61,13071,740
भोपाल 61,20071,820
चेन्‍नई 61,31072,110
अमृतसर 61,13071,900
गुरुग्राम61,11071,880
(डिस्‍क्लेमर- ये रेट bullions.co.in पर आज दिनांक 01 नवम्बर, 2023 को खबर लिखे जाने तक के हैं। ब्रांडेड शोरूम या स्‍थानीय सर्राफा बाजारों में रेट अलग-अलग हो सकते हैं।)

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कितने बजे निकलेगा चांद, पूजा का शुभ मुहूर्त भी जानें

यह भी पढ़ें: कानपुर में कितने बजे निकलेगा चांद, बाजारों में कैसा है माहौल जानें

यह भी पढ़ें: जयपुर में चांद निकलने का क्‍या है समय, जानकर अभी से कर लें तैयारी

यह भी पढ़ें: वाराणसी में कितने बजे निकलेगा चांद, पंडितों ने बताया पर्व का महत्‍व

यह भी पढ़ें: आगरा में कितने बजे निकलेगा चांद, व्रत में इन बातों का रखें खास ध्‍यान

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited