Google Map ने दिखाया गलत रास्ता, अधूरे पुल से नदी में गिरी कार; दो चचेरे भाइयों की मौत
Baraeilly News: गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे लोग हादसे का शिकार हो गए, दरअसरल, गूगल के गलत रास्ता दिखाने पर कार अधूरे पूल पर चढ़ गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौतम हो गई। कार में दो चचेरे भाई भी मौजूद थे, जो अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने नेफरीदपुर जा रहे थे-
गूगल मैप के गलत रास्ता दिखाने से तीन लोगों की मौत (सांकेतिक फोटो)
Bareilly News: आजकल कहीं भी आना-जाना आसान हो गया है। गूगल मैप के जरिए कहीं का भी समय बिना किसी परेशानी के तय किया जा सकता है। लेकिन, कई बार सफर करते हुए जीपीएस (GPS) की मदद लेने से परेशानी भी झेलनी पड़ती है, जिससे कभी सुनसान, उबड़-खाबड़ तो ऐसे रास्ते से जीपीएस हमें ले जाता है, जिसके आगे रास्ता बंद होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है यूपी के बरेली में, जहां जीपीएस ने कार में सफर कर रहे लोगों को अघूरे पुल का रास्ता दिखा दिया और कार पुल से नीचे गिर पड़ी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
गूगल मैप के सहारे कर रहे थे सफर
दरअसल, रामगंगा नदी का रुख बदलने से बरेली को बदायूं से कनेक्ट करने के लिए फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास बनाए गए पुल की एप्रोच रोड पिछले साल जुलाई मैं कट गई थी। जिससे गांव और पुल के बीचों बीच नदी बहने लगी और दूसरी तरफ से पुल का एक हिस्सा सीधे नदी की ओर खुल हुआ है। हालांकि, प्रशासन ने पुल की शुरुआत में एक पतली दीवार बनवाई थी, लेकिन ग्रामीणों ने इसे तोड़ दिया था। इसके बाद इस रास्ते पर आवागमन बंद कराने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की।
ये भी जानें- ऋषिकेश में ट्रक ने कई कारों को मारी टक्कर, UKD नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत
अधूरे पुल पर चढ़ गई कार
इस रास्ते से गुरुग्राम से शादी समारोह में शामिल होने फरीदपुर आ रहे थे। इन लोगों ने गूगल मैप का सहारा लिया और इस अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। वहीं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन द्वारा पहल नहीं किया गया। जिससे गुरुग्राम से शादी समारोह में शामिल होने फरीदपुर आ रहे लोगों के गूगल मैप के सहारे अधूरे पुल पर चढ़ने हादसा हो गया और तीन लोगों की जान चली गई।
ये भी पढ़ें- हरदोई में भीषण सड़क हादसा, बस की टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे; 5 लोगों की मौत
भतीजी की शादी में शमिल होने जा रहे थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन टीम हाईड्रोलिक स्टडी करेंगी, जिसके बाद रूड़की के इंजीनियर तय करेंगे कि नदी की धारा मोड़ी जाएगी या पुल की लंबाई को बढ़ाया जाएदा। बजट मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि खल्लपुर गांव के पास रविवार को तड़के सुहब जान गंवाने वाले चचेरे भाई विवेक चौहान और कौशल अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने नेफरीदपुर जा रहे थे, जिस वक्त यह हादसा हुआ। कार में उनके साथ मैनपुरी के रहने वाले रिश्तेदार अमित भी सवार थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Baghpat News: बारात में डांस करने को लेकर हाथापाई, BSF के जवान ने चलाई गोली; एक की मौत
Live Aaj Mausam Ka AQI 25 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में घटा AQI, आज 'खराब' स्तर पर हवा, जाने अन्य शहर में प्रदूषण का हाल
Maharashtra: अंबरनाथ में फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, दूर से दिखा धुएं का गुब्बार
ऋषिकेश में ट्रक ने कई कारों को मारी टक्कर, UKD नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत
आज का मौसम, 25 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग रंग, कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंड और बारिश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited