Gorakhpur News: अब गोरखपुर के बस डिपो पर नहीं मिलेगी बस, जानें ऐसा क्या बदलाव हो गया
Gorakhpur News: गोरखपुर रेलवे स्टेशन और बस डिपो पर अक्सर ही जाम लगा रहता है। बस डिपो की हालत भी जर्जर हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए बस डिपो को राप्तीनगर शिफ्ट किया जा रहा है। अब गोरखपुर की बसों का संचालन राप्तीनगर से किया जाएगा।
गोरखपुर डिपो राप्तीनगर में शिफ्ट होगा
Gorakhpur News: गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बस डिपो हैं, जहां से यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए बस सेवा लेते हैं। लेकिन अब ये सिस्टम बदलने वाला है। गोरखपुर बस डिपो से लोगों को बस नहीं मिलेगी। बस के लिए अब लोगों को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार, गोरखपुर डिपो का पूरा सिस्टम अब राप्तीनगर डिपो में शिफ्ट होने जा रहा है। शिफ्टिंग का कार्य पूरा होने के बाद गोरखपुर डिपो की बसें भी राप्तीनगर से चलेंगी। संबंधित खबरें
बता दें कि राप्तीनगर से बसें चलकर गोरखपुर डिपो असुरन और मोहद्दीपुर से होते हुए पहुंचेगी। यहां पहुंचने के बाद लखनऊ, कानपुर और दिल्ली आदि शहरों और राज्यों में जाने के लिए आगे प्रस्थान करेगी। राप्तीनगर से बसों के संचालन के अलावा टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी यहीं से पूरी होगी और परिचालक भी यहीं से बैठेंगे।संबंधित खबरें
गोरखपुर डिपो से खत्म होगा जाम का झाम
गोरखपुर रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर अक्सर ही जाम होता है। यहां से प्रतिदिन करीब 1100 से 1200 बसों का संचालन होता है, जिसमें 50 हजार से अधिक लोग यात्रा करते हैं। इस दौरान कई बसें सड़क पर खड़ी रहती है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से अन्य स्थानों पर यात्रा करने वाले लोग इन बसों में यात्रा करते हैं। लेकिन बसों के सड़क पर खड़े होने से इस क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है। आम लोगों को परेशान का सामना करना पड़ता है। जाम को खत्म करने के लिए गोरखपुर डिपो को राप्तीनगर डिपो शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है।संबंधित खबरें
वर्कशॉप को भी किया गया शिफ्ट
गोरखपुर डिपो के साथ यहां संचालित वर्कशॉप को भी राप्तीनगर डिपो में शिफ्ट किया जा रहा है। डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि राप्तीनगर से चलने वाली बसों की टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस दौरान गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास जाम पूरी तरह खत्म हो जाएगा। गोरखपुर बस डिपो के खाली होने के बाद इसके कायाकल्प का कार्य शुरू किया जाएगा।संबंधित खबरें
जर्जर डिपो होगा ध्वस्त
गोरखपुर डिपो की हालत जर्जर हो गई है। इसका कायाकल्प करना आवश्यक हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए भी डिपो को राप्तीनगर शिफ्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, डिपो का कायाकल्प शासन स्तर पर किया जाएगा। इसे आधुनिक बस डिपो के रूप में तैयार किया जाएगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited