Gorakhpur News: जिला अस्पताल में लगा कमीशन का घुन, मेडिकल स्टोर से दवा लेने का मरीजों पर डॉक्टरों का दबाव
Gorakhpur News: गोरखपुर जिला अस्पताल में कमीशन की घुन फिर लगने लगी है। यहां दवाओं के दलाल फिर सक्रिय हो गए हैं। मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए मरीजों पर दबाव बनाया जा रहा है।
मेडिकल स्टोर से दवा लेने का मरीजों पर डॉक्टरों का दबाव
Gorakhpur News: गोरखपुर जिला अस्पताल में दवाओं की दलाली शुरू हो गई है। कमीशन के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों पर मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। कमीशन के नाम पर यहां डॉक्टरों से अपनी मनमाफिक दवाएं लिखवाई जा रही हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि डॉक्टरों द्वारा मरीजों के पर्चे में लिखी गई सभी दवाएं जिला अस्पताल के स्टोर में उपलब्ध है। लेकिन उन दवाओं के बजाए मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए मरीजों पर दबाव बनाया जा रहा है। स्थिति ऐसी है कि जिला अस्पताल से दवा लेने पर डॉक्टर उन्हें वापस करने और मेडिकल स्टोर से लेने के लिए कह रहे हैं।
दवा वापस करके मेडिकल स्टोर से लेने डाला दबाव
जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, गोरखपुर जिला अस्पताल में ऑर्थो ओपीडी में दिखाने आई रागिनी बताती हैं कि डॉक्टर ने उन्हें देखने के बाद कैल्शियम, दर्द और गैस की दवा लेने के लिए कहा था। डॉक्टर ने दवाईयों के साथ ब्रांड का नाम भी लिखा था। रागिनी आगे बताती हैं कि जिला अस्पताल के दवा केंद्र से दवा लेने के बाद जब वह डॉक्टर को दिखाने गई तो डॉक्टर ने उन्हें कहा कि ये वो दवा नहीं है, जो उन्होंने लिखी है। डॉक्टर ने उन्हें दवा वापस करके मेडिकल स्टोर से लेने के लिए कहा। रागिनी बताती हैं की वह जब दवा को वापस करने गई तो दवा केंद्र के कर्मचारी ने उन्हें बताया कि दवा वही है बस नाम का फर्क है। इस प्रकार की एक घटना तुर्रा बाजार की बबिता के साथ भी हुई। यहां आर्थो ओपीडी में डॉक्टर ने उन्हें भी मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए कहा। बबिता ने कहा कि वह अस्पताल 100 रुपये का खर्च करके पहुंची थी। डॉक्टर ने बाहर की दवा लिखी। मजबूरी में उन्हें 300 रुपये की दवा खरीदनी पड़ी।
ये भी पढ़ें - Delhi News: दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, बिहार-नेपाल की सीमा से पकड़ा गया दिल्ली रेप का आरोपी
बाहर की दवा लिखने का और मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए दबाव बनाने का ये मामला केवल ऑर्थो ओपीडी का ही नहीं है। यहां मेडिसिन ओपीडी में दिखाने आए मरीजों की भी यही शिकायत है। पनियरा बाजार से जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए रामसेवक ने बताया कि उन्हें डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई 500 रुपये में खरीदनी पड़ी। मामले की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेंद्र ठाकुर कहते हैं कि जिला अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध है। डॉक्टरों को जिला अस्पताल की दवाएं लिखने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों का पालन न करने वाले की जांच करवाई जाएगी। दोषी पाए जाने पर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
बिहार से बढ़ेगा गौरव का संदेश: प्रधानमंत्री करेंगे जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ
Bhagalpur News: भागलपुर में टंकी बनी काल, 15 मिनट में एक परिवार के तीन लोगों की मौत
Delhi Crime News: दोस्त की बहन को छेड़ने पर युवक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
Aaj Mausam Ka AQI 9 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-पंजाब की हवा जहरीली, झारखंड में सुधर रहा प्रदूषण का स्तर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited