Gorakhpur School Rule: गोरखपुर में बदला स्कूलों में छुट्टी का टाइम, अब इतने बजे तक ही चलेंगी कक्षाएं

Gorakhpur School Rule : यूपी में भीषण गर्मी की आहट के बीच स्कूलों में कक्षाओं के संचालन और छुट्टी की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। जानिए कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों की नई समय सारणी।

Gorakhpur School Rule

स्कूल टाइमिंग

Gorakhpur School Rule : उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा था। राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी पड़े। हालांकि, अब मौसम पूरी तरह साफ है। लिहाजा, अब गर्मी के तेवर लोगों को परेशान कर सकते हैं। उधर, मौसम विभाग ने अप्रैल माह में तेज धूप और लू के प्रकोप का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में हीटवेव की आहट के बीच गोरखपुर डीएम ने एक्शन प्लान-2024 तैयार किया है, जिसमें सभी विभागों को बचाव के लिए समुचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। खास बात कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में मंगलवार से समय में परिवर्तन किया गया है। अब दोपहर 12:30 बजे तक ही कक्षाएं संचालित होंगी। इसी तरह दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था आटोमेटिक ट्रैफिक लाइटों की बजाए मैनुअल संचालित होगी।

ये भी पढ़ें - ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10 वीं-12वीं का रिजल्ट

कक्षा 1 से 12 वीं तक बदला समय सारणी

डीएम कृष्णा करुणेश के मुताबिक, मौसम विज्ञान विभाग की ओर अप्रैल से जून के बीच तापमान में वृद्धि और लू-प्रकोप की घटनाएं अधिक होंगी। लिहाजा, उप्र राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जिले की हीटवेव एक्शन प्लान-2024 को अद्यतन कर सभी विभागों को बचाव के लिए समुचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उधर, छात्र हित में कक्षा-1 से कक्षा-12 तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन 16 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक सुबह 7 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित किया गया है।

आउटडोर गतिविधियों पर रोक

इसके अलावा उक्त सभी विद्यालयों को गर्मी से निपटने के लिए समुचित व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया है। खासकर, शुद्ध पेयजल, ओआरएस और जरूरी दवाओं की उपलब्धता के लिए कहा गया है। विद्यालयों में आउटडोर गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। साथ ही लू से बचाव के लिए जागरूक किया गया है और आपदा विभाग से प्राप्त संदेशों को विद्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा किया गया है।

नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

डीएम ने सख्त निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार का उल्लंघन स्वीकार्य नहीं है। लिहाजा, तय समय में ही स्कूलों का संचालन किया जाएगा। नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने समय सारणी में परिवर्तन की सूचना अभिभावकों के मोबाइल नंबर पहले ही प्रेसित करा दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited