Sultanpur News: एक लाख के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय की मौत, UP STF ने एनकाउंटर में किया ढेर
सुल्तानपुर में यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर के माफिया विनोद उपाध्याय को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस को उसके पास से एक स्विफ्ट कार, 30 बोर पिस्टल और स्टेट गन समेत कई चीजें मिली। माफिया के ऊपर 35 केस अलग-अलग थानों में दर्ज थे।
विनोद उपाध्याय (फोटो साभार - सोशल मीडिया)
Sultanpur News: गोरखपुर के गैंगस्टर विनोद उपाध्याय की सुल्तानपुर में एनकाउंटर में मौत हो गई है। यूपी एसटीएफ ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया। विनोद उपाध्याय के ऊपर 35 केस दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसके ऊपर गोरखपुर पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी। गुरुवार को सुल्तानपुर में एसटीएफ और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंगस्टर को गोली लगने से वो घायल हो गया। जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।संबंधित खबरें
यूपी के टॉप 61 माफिया में शामिल
गैंगस्टर विनोद उपाध्याय का नाम यूपी के टॉप 61 माफिया की लिस्ट में शामिल है। वह मूल रूप से अयोध्या के मयाबाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। विनोद उपाध्याय के ऊपर जमीन कब्जा करने, हत्या करने और हत्या का प्रयास करने के कई मामले दर्ज हैं। प्रदेश के बड़े माफियाओं में इसका नाम शामिल था। इसके अलावा वह गोरखपुर सदर सीट से 2007 में विधायक का चुनाव भी लड़ चुका है।संबंधित खबरें
गैंगस्टर के पास से 30 बोर पिस्टल-स्टेट गन बरामद
गुरुवार रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यूपी एसटीएफ ने कोतवाली देहात क्षेत्र में माफिया की घेराबंदी की, इस दौरान उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को गैंगस्टर के पास से एक स्विफ्ट कार, 30 बोर पिस्टल, स्टेट गन, 9 एमएम फैक्ट्री मेड जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस मिला है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited