Gorakhpur: यौन शोषण और मारपीट से आहत युवक ने की आत्महत्या, 3 लोग गिरफ्तार
गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें यौन शोषण और मारपीट से आहत 23 साल के एक युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए जान-पहचान हुई थी।

प्रतिकात्मक तस्वीर
Gorakhpur: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें यौन शोषण और मारपीट से आहत 23 वर्षीय एक युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कथित तौर पर एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक मामला चिलुवाताल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल का है। जहां महाराजगंज जिले के रहने वाले एक युवक को चिलुवाताल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में चार व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाया गया और उसका यौन शोषण किया गया।
युवक को बनाकर किया शोषण
अधिकारी ने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी फरार है। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि महाराजगंज जिले के रहने वाले एक युवक को चिलुवाताल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में चार व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाया गया और उसका यौन शोषण किया गया। उन्होंने बताया कि उसके साथ मारपीट भी की गई।अधिकारी ने बताया कि इस घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने युवक से रुपये मांगे और वीडियो वायरल करने की धमकी दी जिससे आहत होकर युवक ने शुक्रवार की देर रात खुदकुशी कर ली।
ये भी जानें-Noida: नोएडा में कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखें Video
सोशल मीडिया से हुई थी जान-पहचान
पुलिस ने बताया कि युवक अपने बड़े भाई के साथ शाहपुर क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहता था और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि एक महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए युवक की जान-पहचान करण नाम के व्यक्ति से हुई थी और वे फोन पर बातचीत करने लगे। करण ने युवक को चिलुवाताल में अपने घर बुलाया और बृहस्पतिवार को उसे क्षेत्र के होटल में ले गया जहां उसने पहले से मौजूद अपने तीन साथियों के साथ मिलकर युवक का यौन शोषण किया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को करण के अलावा देवेश राजनंद, अंगद कुमार और मोहन प्रजापति के खिलाफ चिलुवा थाना में प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसने बताया कि शनिवार को दो और रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मोहन प्रजापति की तलाश की जा रही है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

दिल्ली-मेरठ Namo Bharat कॉरिडोर का बड़ा काम पूरा, बारापुला फ्लाईओवर पर रखा गया स्टील स्पैन; कब खुलेगा रूट?

युवक ने अपनी मां के 'चांदी के कड़ों' के लिए किया हंगामा, लेट गया उसकी चिता पर

Delhi : मुंडका में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भारी नुकसान का अनुमान

वीरांगना दुर्गावती बाघ सेंचुरी में छोड़े जाएंगे चीते, विदेशी नस्लों का होगा दीदार; जानें MP में कितने टाइगर?

आपातकाल के लिए तैयार उत्तर प्रदेश! 75 जिलों में होगा सिविल डिफेंस सिस्टम का विस्तार; इन्हें दी जाएगी ट्रेनिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited